आउटसाइडर होने की वजह से सेलिना जेटली को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री, अब किया ये खुलासा
पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने वेब शो सीजन्स ग्रीटिंग्स से कमबैक किया है. इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें आउटसाइडर होने के नाते फिल्मों में काम करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने इंडस्ट्री को बाय बोल दिया.
पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपनी पहली फिल्म 'जांनशीन' से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी वापसी फिल्म, 'सीज़न्स ग्रीटिंग्स' की सफलता के आधार पर है. सेलिना ने अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए फिल्मों में वापसी की. उनकी मां की आखिरी इच्छा थी कि वह एक्टिंग में अपने करियर को फिर से आगे बढ़ाए. सेलिना ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक आउटसाइडर होकर काम करना बहुत मुश्किल होता है.
सेलिना अपने तीन बच्चों और पति के साथ ऑस्ट्रिया में रहती हैं. उन्होंने कहा कि वह इतनी रहने के बाद भी खुद को सिनेमा से दूर नहीं रख पाई हैं लेकिन यहां नहीं रहने पर फिल्ममेकर्स को उनको सही काम का ऑफर देने के लिए राजी करने में बहुत मुश्किल होती थी. उन्होंने कहा कि आप कलाकार को सिनेमा से बाहर कर सकते हैं, लेकिन कलाकार से सिनेमा को नहीं निकाल सकते.
सेलिना ने कहा, 'मेरी शादी के बाद में सिनेमा से बाहर नहीं गई थी. मैं बस थकी हुई थी और यह सोचकर थक गई थी कि एक आउटसाइडर को लगातार भूमिका निभाने के लिए प्रयास करना कितना मुश्किल हो रहा था. मुझे लगातार अपने आपको साबित करना पड़ रहा था, मैं निराश हो गई थी, मैं सभी को खुश करने की कोशिश से तंग आ गई और एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गई, जहां मैंने कहा कि ठीक है, एक ब्रेक लेना चाहिए. जीवन में कुछ अन्य काम करें, बैटरी रिचार्ज करें और फिर जब भी मैं तैयार होऊंगी, मैं फिर से आऊंगी.
इसके अलावा सेलिना जेटली ने कमबैक को लेकर कहा कि मैंने अपनी शर्तों और नियमों पर काम किया और उसी पर काम करूंगी. उन्होंने अपने नए प्रोजक्ट्स के बारे में भी कहा कि वह 'सीजन्स ग्रीटिंग्स' जैसे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी , जो लोगों के दिलों को छू लेगा. उन्होंने लॉकडाउन के बाद कुछ ऑफर मिलने की उम्मीद जताई है.
कोरोना वायरस के बाद सोनम कपूर को डरा रहा स्वाइन फ्लू का खतरा, कहा- मैं झेल चुकी हूं ये