Celina Jaitly On Loss Of Baby Boy: सेलिना जेटली ने बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अपने करियर की पीक पर ही ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन और होटल व्यवसाई पीटर हॉग से शादी कर ली थी. एक्ट्रेस 2012 में जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं. जिसके बाद 2017 में जेटली ने फिर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. हालांकि उनके एक बेबी बॉय की हृदय दोष के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद अब एक्ट्रेस का इसे लेकर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में बात करने का हौसला उनमें अब आया है.


सेलिना और उनके पति के लिए था बेहद कठिन समय
सेलिना जेटली तीन बच्चों की मां हैं. दो बार प्रेग्नेंट हुईं सेलिना ने दोनों ही बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. हालांकि दूसरी बार उनके एक बेबी बॉय की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. अब एक्ट्रेस ने इतने साल बाद इस बात को कहने का साहस जुटाया है और बताया कि ये समय उनकी फैमिली के लिए बहुत कठिन समय था.


सेलिना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, "हमारी लाइफ में हुए इस दर्दनाक हादसे को 5 साल का समय बीत चुका है. मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद जो हुआ उसे सहन करना बहुत कठिन था. मेरे पिता की मृत्यु के 32 सप्ताह बाद ही मुझे डिलीवरी पेन हुआ. ये मेरे और पीटर के लिए बहुत कठिन समय था, लेकिन इसके बाद हम खुश हुए. इस पिक्चर में लाखों आंसू हैं. हमारी लाइफ में भगवान के आशीर्वाद के रूप में आने वाला बच्चा 3 महीने बाद ही सीधे एनआईसीयू में इनक्यूबेटर में चला गया था."






सारी फीलिंग्स एक साथ आती हैं - सेलिना
सेलिना ने आगे लिखा, "एनआईसीयू में एक अजीब माहौल था. हमारे एक्सपीरियंस से ये महसूस हुआ कि अच्छे दिन और बुरे दिन एक साथ भी आते हैं. जब चुनौतीपूर्ण समय आता है तो आपको सरप्राइज भी करता है और परेशान भी. उस वक्त किसी के पास कोई ऑप्शन नहीं था. उस समय पीटर और मैं दुबई के एक अस्पताल में ही चले गए, क्योंकि शमशेर की मौत के बाद हम आर्थर को लेकर काफी परेशान थे और उस समय हमारे मन में हर तरह की फीलिंग्स थीं."


पेरेंट्स को किया मोटिवेट
अपने नोट में सेलिना ने उन पैरेंट्स को मोटिवेट किया जो बच्चे को खोने के गम से जूझ रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, "ऐसे समय में ये बहुत जरूरी है कि आप टीम के रूप में काफी इफेक्टिव हो सकते हैं. इसलिए पेरेट्ंस के रूप में टीमवर्क पर काम करें. अगर आप किसी अपने को छू नहीं सकते तो उस वक्त गाना गाना अपनो के करीब फील करने का एक शानदार तरीका है. याद रखें कि अगर कुछ भी पॉसिबल नहीं है तो यहीं चमत्कारों का जन्म होता है. हालांकि दुनिया में कई दुख हैं, लेकिन लोग इसपर काबू भी पाते हैं."


यह भी पढ़ें: Uorfi Javed Reaction: मणिपुर में हुई शर्मसार करने वाली घटना पर फूटा उर्फी जावेद का गुस्सा, बोलीं- 'जो भी हुआ...'