बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने हाल में खुलासा किया उन्हें उनकी पहली फिल्म फोन कॉल पर बात करने के बाद ही साइन की थी. एक्टर फिरोज खान ने ही उन्हें लॉन्च किया था. फिरोज ने अपने बेटे फरदीन खान के साथ उनके होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'जानशीन' सेलिना को फरदीन के अपॉजिट थीं. ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी.
सेलिना ने 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और उस साल मिस यूनिवर्स में चौथीं रनर-अप थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिरोज ने उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर बधाई देने के लिए बुलाया था. सेलिना स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैंने पहली बार उनसे उस वक्त बात की जब उन्होंने मुझे मिस यूनिवर्स रनर्स-अप बनने पर बधाई देने के लिए कॉल किया था."
फोन पर साइन की थी जानशीन
सेलिना ने आगे कहा,"उन्होंने जानशीन के लिए फोन पर ही साइन कर लिया." सेट पर फ़िरोज़ के साथ अपने शूट को याद करते हुए उन्होंने कहा, "अपने पहले शूटिंग शेड्यूल के दौरान मुझे एक राजकुमारी की तरह महसूस कराया गया था और उन्होंने और उनके पूरे परिवार ने मुझे अपने जैसा माना." फिरोज खान ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी, इसे डायरेक्ट भी किया और इममें एक्टिंग भी की थी.
आईसीयू में भर्ती होने से पहले आखिरी मुलाकात
सेलिना ने उनके साथ आखिरी बात के पलों को भी याद किया और कहा, "उनके अंतिम दिनों में भी, उनके आईसीयू में जाने से पहले, ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके साथ मेरी आखिरी बातचीत हुई थी. उन्होंने दर्द में होते हुए भी एक ट्रू जेंटलमैन की तरह मेरे लिए दरवाजा खोलने के कोशिश की."
आईसीयू के बाहर बैठे थे, तभी हुआ निधन
सेलिना ने आगे कहा,"सबसे काला क्षण तब था जब मैं उनकी बेटी लैला और बेटे फरदीन के साथ आईसीयू के बाहर बैठी था. तभी उनका निधन हो गया. चारों तरफ सन्नाटा फैल गया और शाश्वत सत्य के अपरिहार्य पल था."
ये भी पढ़ें-
प्रतीक बब्बर ने अपने दिल पर लिखवाया मां स्मिता पाटिल का नाम, फिर लिखा इमोशनल मैसेज
अविका गौर ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील, कोरोना से जंग लड़ रहे परिवार के लिए लिखा इमोशनल नोट