Celina Jaitly Tweet: यूजर ने ट्रांसजेंडर्स पर किया भद्दा कमेंट तो भड़क गईं सेलिना जेटली, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लगा दी क्लास
Celina Jaitly Slams Twitter User: एक ट्विटर यूजर ने ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी पर भद्दा कमेंट किया, तो सेलिनी जेटली बुरी तरह भड़क गईं. उन्होंने ट्विटर पर यूजर की क्लास लगा दी.
Celina Jaitly Slams Twitter User: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. अब सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर एक यूजर की क्लास लगाई है. दरअसल, इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिस पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट कर दिया. फिर क्या था सेलिना ने ट्रोल को जवाब देते हुए तुरंत उसकी बोलती बंद कर दी.
सेलिना जेटली ने शेयर किया ये पोस्ट
सेलिना जेटली ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुनिया के कुछ सबसे बहादुर ट्रांसजेंडर लोग. मैं उनके खिलाफ सभी भेदभाव और हिंसा से लड़ने के लिए तैयार हूं और हमारी दुनिया में उनके योगदान की सराहना करती हूं.'
What exactly is so funny about it sir ???? Is it NOT heartbreaking to see someone being reduced to begging just because they are transgender ??? This is exactly the reason why #TransVisibilityMatters because of people like you who find the dire reality of trans community funny!! https://t.co/IlGP69F6r3
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) March 31, 2023
सेलिना ने ट्रोल को दिया करारा जवाब
एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यूजर ने लिखा, 'वे केवल ट्रॉफिक सिग्नल पर नजर आते हैं.' इस पर रिएक्ट करते हुए सेलिना ने जवाब दिया, 'इसमें मजाक वाली क्या बात है सर? क्या यह दिल दहलाने वाला नहीं है कि किसी को सिर्फ इसलिए भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है क्योंकि वे ट्रांसजेंडर हैं? यही वजह है कि जागरुकता की जरूरत है'.
Not worried at all about my upbringing I was brought up by 4 generations of Indian armed forces, the trans community was & still is mostly most deprived, dehumanised in our country, people like you make it difficult to fight their ostracisation & are responsible for their plight! https://t.co/Va9UPG8VkU
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) April 1, 2023
यूजर ने किया पलटवार
सेलिना जेटली इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यूजर ने लिखा, 'क्या आपने देखा है कि वे कैसे भीख मांगते हैं? वे भीख नहीं मांगते. वे सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करते हैं. क्या आपको ये ठीक लगता है जो स्पेशल जेंडर के लोग भीख मांगने के बहाने ट्रैफिक सिग्नल पर करते हैं? शायद आप ये सब अपनी खराब परवरिश के कारण ऐसा करेंगी'.
सेलिना ने लगा दी क्लास
यूजके ट्वीट पर जवाब देते हुए सेलिना जेटली ने लिखा, मेरी परवरिश को लेकर बिल्कुल भी चिंता मत करिए. मैं इंडियन आर्म्ड फोर्स के चार जनरेशन के बीच बड़ी हुई हूं. ट्रांस कम्यूनिटी हमारे देश में सबसे अधिक वंचित थे और अभी भी है. आप जैसे लोग उन्हें अपने बहिष्कार से लड़ाई को और मुश्किल बनाते हैं और उनकी इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं.'
बताते चलें कि सेलिना जेटली ने साल 2003 में फिल्म जानाशीन से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह 'नो एंट्री', 'अपना सपना मनी मनी' और 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस पति पीटर हाग के साथ ऑस्ट्रिया में रहती हैं.