सेलिना जेटली ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, एक की जन्म के ठीक बाद मौत
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर यह खबर दी. इसमें उन्होंने कहा कि वह और उनके पति बेटों के आने से बहुत खुश थे लेकिन यह खुशी अधूरी रह गई क्योंकि हृदय संबंधी गंभीर स्थिति की वजह से शमशेर की मौत हो गई.
मुंबई: अभिनेत्री सेलिना जेटली ने फिर दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया लेकिन उनकी इस खुशी में तब गम ने जगह बना ली जब इस दुनिया में आने के कुछ ही देर बार उनके चौथे बेटे की मौत हो गई.
सेलिना 10 सितंबर को दुबारा मां बनी हैं. 35 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर यह खबर दी. इसमें उन्होंने कहा कि वह और उनके पति बेटों के आने से बहुत खुश थे लेकिन यह खुशी अधूरी रह गई क्योंकि हृदय संबंधी गंभीर स्थिति की वजह से शमशेर की मौत हो गई.
सेलिना ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ईश्वर ने हमें दो खूबसूरत जुड़वां बेटों का उपहार दिया, जिनका नाम है आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग. इनका जन्म 10 सितंबर 2017 को दुबई में हुआ. लेकिन जीवन हमारे सोचे अनुसार नहीं चलता. हमारे बेटे शमशेर की हृदय संबंधी गंभीर स्थिति के कारण मौत हो गई. वह इस दुनिया में अपनी यात्रा को आगे नहीं बढ़ा पाया. ’’ अभिनेत्री के लिए बीते दो महीने परेशानी भरे रहे क्योंकि लंबी बीमारी के बाद उनके पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली का भी निधन हो गया.
सेलिना ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि उनका बेटा शमशेर स्वर्ग में अपने नाना के साथ होगा. उन्होंने लिखा, ‘‘प्रेम और सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद.’’ सेलिना के दो जुड़वां बेटे विन्सटन और विराज पांच वर्ष के हैं.
#yellowbelt so proud of our #twins @winstonjhaag & @viraajjhaag they received their YELLOW BELTS in #Karate today. My #dad would have been so proud of them.... @haag.peter n myself are are #elated ... #celinajaitley #celinajaitly #celinasworld #parenting #parentingtwins #karate #yellowbelts #yellowbelttest #winston #viraaj #bollywood #bollywoodkids #martialarts #twinstagram A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on