(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सेंसर बोर्ड ने Political War का सर्टिफिकेट किया रिजेक्ट तो भड़के फिल्म मेकर मुकेश मोदी, प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए बोले- CBFC को बंद..’
Political War: फिल्म मेकर मुकेश मोदी की अपकमिंग फिल्म 'पॉलिटिकल वॉर' को कई महीनों से सीबीएफसी से सर्टिफिकेशन नहीं मिल पा रहा है ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाई है.
Political War: फिल्म मेकर मुकेश मोदी की अपकमिंग फिल्म 'पॉलिटिकल वॉर' रिलीज से पहले ही विवादो में छा गई है. दरअसल फिल्म सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर हाल ही में तब सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जाए क्योंकि भारतीय केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उनका प्रमाणपत्र रोक दिया था जिससे फिल्म की सिनेमाई रिलीज नहीं हो पा रही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक तीन महीने से सर्टिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 22 दिसंबर, 2023 को जब रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म की एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दी तो इसमें बाधा आ गई.
'पॉलिटिकल वॉर' को CBFC से सर्टिफिकेशन का इंतजार
शुरुआत में फिल्म का टाइटल '2024 इलेक्शन वॉर' रखा गया था लेकिन सीबीएफसी द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बाद मुकेश मोदी ने फिल्म का नाम बदलकर 'पॉलिटिकल वॉर' कर दिया था. फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी के सामने सबमिट करने के बावजूद बिना कारण बताओ नोटिस के एप्लीकेशन को अस्वीकार कर दिया गया. सीबीएफसी ने चिंता जताई थी कि फिल्म के एक्टर्स के चेहरे 'भारतीय राजनेताओं से मिलते जुलते' थे.
मुकेश मोदी ने प्रधानमंत्री से की ये अपील
फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज ना हो पाने से परेशान मुकेश मोदी ने अब पीएम से फिल्म मेकर्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर गौर करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सीबीएफसी अधिकारियों के रिस्पॉन्स को "असंतोषजनक" माना है. मुकेश मोदी ने पीएम से 'सक्षम लोगों' को नियुक्त करके और फिल्म मेकर्स को गैरजरूरी देरी से होने वाले फाइनेंशियल तनाव को रोककर सिस्टम को अपग्रेट करने की अपील भी की है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'पॉलिटिकल वॉर' का मकसद युवाओं को प्रेरित करना है. उन्होंने सरकार से इस मामले पर ध्यान देने की अपील भी की. मुकेश मोदी ने आगे कहा कि बोर्ड को उनकी फिल्म के विपरीत 'हिंसक फिल्मों' को मंजूरी देने में कोई दिक्कत नहीं है, उनका कहना है कि उनकी फिल्म एक पॉजिटिव मैसेज देती है.
विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'पॉलिटिकल वॉर'
वहीं सीबीएफसी से सर्टिफिकेट ना मिल पाने से परेशान डायरेक्टर ने अनाउंस किया है कि उनकी फिल्म 'पॉलिटिकल वॉर' 16 फरवरी को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके बाद ओटीटी प्लेटफार्म्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म मेकर ने कहा कि हॉलीवुड में कोई सेंसर बोर्ड नहीं है इसी तर्ज पर उन्होंने बॉलीवुड में भी सेंसर बोर्ड को खत्म करने का प्रस्ताव रखा