Urfi Javed Controversy: उर्फी जावेद-चेतन भगत विवाद में कूदीं चाहत खन्ना, बोलीं- 'मैं खुश हूं लोगों ने बोलना शुरू किया'
Urfi Javed-Chetan Bhagat: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और लेखक चेतन भगत के बीच विवाद काफी गर्मा गया है. इस बीच टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना इस विवाद को लेकर मैदान में उतर आईं और अपनी राय रखी है.
![Urfi Javed Controversy: उर्फी जावेद-चेतन भगत विवाद में कूदीं चाहत खन्ना, बोलीं- 'मैं खुश हूं लोगों ने बोलना शुरू किया' Chahatt Khanna Spoke about on urfi javed chetan bhagat controversy Urfi Javed Controversy: उर्फी जावेद-चेतन भगत विवाद में कूदीं चाहत खन्ना, बोलीं- 'मैं खुश हूं लोगों ने बोलना शुरू किया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/b1f7e41de7c03fd7320586250f0742241669691634263453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chahatt Khanna On Urfi Javed: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन दिनों उर्फी जावेद का नाम लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) की ओर से दिए बयान की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. चेतन भगत ने अपने इस बयान में उर्फी जावेद को यूथ का ध्यान भटकाना के बारे में बात कही थी. जिसके बाद उर्फी जावेद ने भी चेतन पर हमला बोल दिया. ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस और उर्फी जावेद की प्रतिद्वंदी चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने इस मामले पर अपनी राय दी है.
उर्फी जावेद पर चाहत खन्ना ने साधा निशाना
बीते समय में उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच काफी विवाद देखने को मिला था. उस दौरान चाहत ने भी उर्फी के अजीबोगरीब ड्रेंसिंग सेंस को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर पलटवार करते हुए उर्फी ने चाहत को उनके एक्स हसबैंड की याद दिलाई थी. ऐसे में अब चेतन भगत ने भी उर्फी के ड्रेसिंग सेंस पर बयान दिया है और इस पर भला चाहत कैसे चुप रह सकती हैं. दरअसल इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने कहा है कि- चेतन भगत काफी जानी मानी हस्ती हैं.मैं इस बात से काफी खुश हूं कि लोगों ने बोलना शुरू किया है. चलो किसी ने किसी ने तो इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
मुझे इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन मुझे एक लाइन याद है कि वह (उर्फी जावेद) यूथ के लिए डिस्ट्रक्शन है.मेरे हिसाब से वो तो बहुत अच्छे शब्दों में कहा गया है,इससे उसकी तारीफ हो गई है, क्योंकि लड़कियों को डिस्ट्रक्शन शब्द अच्छा लगता है. थोड़े अजीब तरीके उसकी तारीफ की गई है. बाकी मुझे नहीं लगता की कुछ गलत बोला गया है. हालांकि इससे भी कई बड़ी चीजें हैं, जो वो करती है.
View this post on Instagram
क्या है उर्फी-चेतन विवाद
लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने एक इवेंट के दौरान हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर बड़ा बयान दिया. दरअसल चेतन ने कहा कि- उर्फी जावेद युवाओं का ध्यान भटकाने का काम कर रही हैं. इसके बाद उर्फी जावेद ने चेतन भगत पर पलटवार करते हुए उनसे कहा कि- आप रेप के कल्चर को बढ़ावा देने बंद कर दो. साथ ही एक लीक व्हाट्सऐप चैट के जरिए भी उर्फी जावेद ने चेतन पर निशाना साधा, जिसमें चेतन का अपने से आधी उम्र की लड़की से बात करने की बात कही गई. हालांकि इस चैट को चेतन भगत फर्जी बता चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)