Anushka Sharma Controversy: अनुष्का शर्मा ने पब्लिसिटी स्टंट किया, जानिए बड़े ब्रांड से झगड़े की पूरी सच्चाई
Anushka Sharma Brand Row: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों एक मशहूर ब्रांड के साथ करार को लेकर चर्चा में है. खास बात ये है कि कुछ दिन पहले इसी ब्रांड को अनुष्का ने फटकार भी लगाई थी.
![Anushka Sharma Controversy: अनुष्का शर्मा ने पब्लिसिटी स्टंट किया, जानिए बड़े ब्रांड से झगड़े की पूरी सच्चाई chakda xpress starring Anushka Sharma controversy with famous brand Anushka Sharma Controversy: अनुष्का शर्मा ने पब्लिसिटी स्टंट किया, जानिए बड़े ब्रांड से झगड़े की पूरी सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/f779670a86a33820064bd6944664671c1671606822614453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Controversy: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बेशक लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन मौजूदा समय में एक मशहूर ब्रांड के साथ करार करने की वजह से अनुष्का शर्मा के नाम पर चर्चा तेज हो गई है.
हाल ही में इसी ब्रांड को अनुष्का ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर का बिना मंजूरी से इस्तेमाल करने के कारण जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. ऐसे में अब उसी कंपनी के साथ जुड़कर अनुष्का शर्मा ने हर किसी को हैरान कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अनुष्का शर्मा ने ऐसा क्यों किया.
चर्चा में आया अनुष्का शर्मा का ये पब्लिसिटी स्टंट
अनुष्का शर्मा ने जिस ब्रांड के साथ समझौता किया है, उसने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अनुष्का की तस्वीर को पोस्ट कर अपनी ब्रांड का प्रमोशन किया था. इसे देखकर अनुष्का शर्मा काफी भड़क गई और बिना उनकी इजाजत के इस तरह से एक्ट्रेस की तस्वीर का यूज करने पर उन्होंने फेमस कंपनी को लताड़ा था.
अनुष्का ने उस ब्रांड पर निशाना साधते अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंड़ल पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा था कि इस तरह से आपका बिना मेरी अनुमति के मेरी तस्वीर को अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना बेहद गलत है. मैं आपकी ब्रांड एंबेडसर नहीं हूं. कृपया इस तस्वीर को तुरंत हटाए. हालांकि इसके बाद अब अनुष्का शर्मा उसी ब्रांड के लिए सड़कों पर प्रमोशन करती हुईं नजर आ रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
भारी पड़ा अनुष्का शर्मा का ये पब्लिसिटी स्टंट
इस मामले के अगले ही दिन अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी वह अब उसी कंपनी के साथ करार करने जा रही हैं. इसके बाद मंगलवार को अनुष्का शर्मा उस फेमस कंपनी की ब्रांड एंबेडसर के रूप में सामने निकल कर आईं. इस मामले को लेकर अब बहस छिड़ गई है साथ ही अनुष्का शर्मा पब्लिसिटी स्टंट एक दम फेक बताया जा रहा है और इसकी वजह सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की काफी आलोचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड, Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात! जानें पूरा किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)