Sapna Choudhary की गुस्से भरी नज़रों का शिकार हुए उनके पतिदेव, वायरल हुआ 'चाला' गाना
Viral Video: सपना चौधरी के बेहतरीन गानों की लिस्ट में एक गाना साल 2016 में रिलीज हुआ 'चाला' भी है. गाने को मोर हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
![Sapna Choudhary की गुस्से भरी नज़रों का शिकार हुए उनके पतिदेव, वायरल हुआ 'चाला' गाना Chala Manjeet Panchal and Sapna choudhary popular haryanvi song Sapna Choudhary की गुस्से भरी नज़रों का शिकार हुए उनके पतिदेव, वायरल हुआ 'चाला' गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/58da48eaef9fbf862874f2303cbce78f1664519806620354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manjeet Panchal and Sapna Choudhary Song: हरियाणवी इंडस्ट्री की बेहतरीन, सुपरहिट और हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली खूबसूरत अदाकारा सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सपना चौधरी के चाहने वाले केवल हरियाणा में नहीं बल्कि देशभर में हैं.
सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर तबाही मचाते नजर आते हैं. उनकी एक झलक देखने के लिए दर्शक दीवाने हुए फिरते हैं. सपना चौधरी एक के बाद एक कई बेहतरीन गाने दर्शकों को तोहफे में दे चुकी हैं. इन बेहतरीन गानों की लिस्ट में एक गाना साल 2016 में रिलीज हुआ 'चाला' भी है. सपना चौधरी के गाने को मोर हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
सपना चौधरी के साथ इस गाने में मंजीत पंचाल नजर आ रहे हैं. मंजीत पंचाल और सपना चौधरी की यह दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है. गाने ने पांच सालों में 35 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 81000 से भी ज्यादा दर्शकों ने सपना के गाने को प्यार के रंग में रंग दिया है. वीडियो में सपना चौधरी कातिल निगाहों से अपने पतिदेव को घूर रही हैं. वैसे सपना के इस रूप को देख तो कोई भी डर सकता है.
वीडियो में यह दोनों एक दूसरे के साथ लड़ते झगड़ते डांस करते दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं लेकिन फिर भी दोनों के बीच छोटी नोक झोंक तो चलती ही रहती है. सपना चौधरी के गाने को टी आर पानीपत और रुचिका ने गाया है. इस गाने को डायरेक्ट मनजीत ने किया है. तो वहीं यह गाना देखते ही देखते टॉक ऑफ़ द टाउन बन चुका है. लगातार कमेंट बॉक्स में सपना चौधरी की खूबसूरती की तारीफ होती दिख रही है. दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने देखी 'विक्रम वेधा', कहा- 'ब्लॉकबस्टर'
जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज़ हो गए थे Dharmendra, पूरी रात नशे में फोन लगाकर किया था परेशान!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)