Parineeti Promotes Delhi Boy Vada Paav: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चमकीला' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म अगले महीने 12 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस फैंस को फिल्म से जुड़े किस्से सुनाती रहती हैं. कभी अपना शूट से पहले का मेकअप वीडियो शेयर करती हैं. तो कभी फिल्म से जुड़ी तस्वीरों के साथ फैंस का इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनाए रखती हैं. इस बार एक्ट्रेस वड़ा पाव की वजह से खबरों में हैं. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि उन्होंने खुद वड़ा पाव बनाया है तो ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने एक 12 साल के बच्चे की वीडियो शेयर कर उसकी तारीफ की है. 


परिणीति ने शेयर किया वीडियो


एक्ट्रेस ने दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचने वाले 12 साल बच्चे का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में नजर आ रहे बच्चे का नाम अल्फेज है. वायरल वीडियो में ये बच्चा वड़ा पाव बनाते हुए नजर आ रहा है. इस बच्चे का कुकिंग सटाइल किसी प्रोफ्शनल कुक से कम नहीं लग रहा है. बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस नेे लिखा - 'ये छोटा-सा लड़का कामयाबी का हकदार है... लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 5 के पास वड़ा पाव बेचता है'. इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस एक्ट्रेस को बच्चे की दुकान पर जाकर पाव भाजी खाने का और उसकी मदद करने का वादा कर रहे हैं. 




अल्फेज का वड़ा पाव हुआ वायरल


बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर चंद्रिका गेरा दीक्षित नाम की लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिल्ली के सैनिक विहार में वड़ा पाव बेचती है.  चंद्रिका ने इंस्टाग्राम पर रोते हुए वीडियो शेयर किया और दावा किया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों ने उस पर अपना स्टॉल हटाने के लिए दबाव डाला. इस वीडियो के बाद चंद्रिका के इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. इसके कुछ समय बाद फूड ब्लॉगर्स ने अल्फेज नाम के एक 12 वर्षीय लड़के का वीडियो रिकॉर्ड किया. ये बच्चा अपने पिता के साथ दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में वड़ा पाव का ठेला लगाता है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति लीड रोल में नजर आएंगी. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ये फिल्म पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला. बता दें अमर लिंह चमकीला को अक्सर 'पंजाब का एल्विस प्रेस्ली' कहा जाता है. ये फिल्म सिंगर की अनटोल्ड रियल स्टोरी पर बेस्ड है. अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी. 


ये भी पढ़ें: यूपी के खतरनाक माफियाओं पर बनी हैं ये 5 वेब सीरीज, सस्पेंस और थ्रिलर से हैं भरपूर