जब डूबने वाली थी Yashraj Films, श्रीदेवी की इस फिल्म ने लगाई थी नैया पार, रही थी ब्लॉकबस्टर
Chandni Unknown Facts: पॉपुलर फिल्ममेकर यश चोपड़ा की फिल्म चांदनी 35 साल पहले आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था और साथ में लोगों के बीच 'चांदनी' की खूबसूरती के काफी समय तक चर्चे रहे.
Chandni Unknown Facts: काफी साल पहले यश चोपड़ा अपनी एक फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में थे. कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी पिछली फिल्में फ्लॉप थीं. यश चोपड़ा का साथ उस समय श्रीदेवी ने दिया और फिल्म बनी 'चांदनी'. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की बल्क 'यशराज फिल्म्स' को भी बचाया था.
फिल्म चांदनी से यश चोपड़ा ने वापसी की और उसके बाद उन्होंने अपने बेटे के साथ ढेरों फिल्में बनाईं. यशराज फिल्म्स आज इंडिया की टॉप प्रोडक्शन कंपनी में एक है. फिल्म चांदनी ने कितनी कमाई की थी और कैसे इसने यश चोपड़ा की कंपनी बचाई, चलिए बताते हैं.
'चांदनी' की रिलीज को 35 साल पूरे
यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं. ये वीडियो फिल्म चांदनी के सुपरहिट गानों की एक झलक है. इसके कैप्शन में लिखा गया, '35 साल और आज भी हम इन गानों को लूप में बजाते हैं. चांदनी को 35 साल पूरे.' इन गानों ने कई सालों तक लोगों का एंटरटेन किया और आज भी इन्हें लोग सुनना पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
14 सितंबर 1989 को फिल्म चांदनी वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन और निर्माण यश चोपड़ा ने किया था, वहीं इसी फिल्म से यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों में काम शुरू किया था. फिल्म चांदनी में लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी थीं और उनके दो एक्टर ऋषि कपूर और सपोर्टिंग एक्टर विनोद खन्ना थे. इनके अलावा फिल्म में वहीदा रहमान, सुषमा सेठ, अचला सचदेव, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आए थे.
'चांदनी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के अनुसार, फिल्म चांदनी का बजट 1.50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट आया था. उस दौर में श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार बन चुकी थीं और इस फिल्म ने उनके करियर का ग्राफ और ऊंचा कर दिया था.
'चांदनी' उस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. इस फिल्म के बाद से अक्सर लोग श्रीदेवी को चांदनी नाम से ही पुकारने लगे थे. इस फिल्म के गाने अक्सर लोग गुनगुनाने लगे थे.
'चांदनी' से जुड़े अनसुने किस्से
फिल्म चांदनी के लिए यश चोपड़ा ने बहुत मेहनत की थी और उनकी मेहनत रंग भी लाई थी. फिल्म चांदनी को कई बार देखने के बाद भी आपको इसके बारे में कई बातें नहीं पता होंगी. यहां बताए गए सभी फैक्ट्स आईएमडीबी के अनुसार लिखे गए हैं.
1.यश चोपड़ा ने 'चांदनी' का ऑफर सबसे पहले रेखा को दिया था लेकिन उन्होंने ये फिल्म नहीं की. इसके बाद जूही चावला और माधुरी दीक्षित को भी ऑफर गया था लेकिन सभी ने अपनी-अपनी वजहें बताकर इंकार कर दिया था.
2.यश चोपड़ा फिल्म के रोहित (ऋषि कपूर) को एक दर्दनाक अंत देने वाले थे लेकिन बाद में उन्हें लगा हैप्पी एंडिंग सही रहेगी. फिल्म में दिखाया गया था किसी इंसान को मनपसंद इंसान नहीं मिलती है तो उसके अंदर कुछ भी नहीं बचता. इसमें सभी की अपनी कहानी को अलग ढंग से समझाया गया.
3.'चांदनी' के तीन लीड स्टार्स बैक टू बैक 3 सालों में दुनिया को अलविदा कह गए थे. 2017 में विनोद खन्ना, 2018 में श्रीदेवी और 2020 में ऋषि कपूर का निधन हुआ था.
4.'चांदनी' बनकर तैयार होने में काफी समय लगा था क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म में पैसा लगाने को तैयार नहीं हो रहे थे. यश चोपड़ा को उस समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
5.यश चोपड़ा ने 'चांदनी' बनाने के लिए बहुत कुछ दावं पर लगा दिया था लेकिन श्रीदेवी ने उनका साथ दिया और फिल्म को एक शर्त पर साइन किया. ऐसा बताया जाता है कि श्रीदेवी ने यश चोपड़ा से कहा था कि अगर फिल्म हिट हुई तो उन्हें उनकी फीस दी जाए वरना वो पैसे नहीं लेंगी.
6.श्रीदेवी और ऋषि कपूर ने उस समय यश चोपड़ा का काफी साथ दिया और इस बात को यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को दिए अपने आखिरी इंटरव्यू में मेंशन भी किया था.
7.'चांदनी' की ऐसी कामयाबी से यश चोपड़ा बेहद खुश थे और जिस कंपनी पर डिस्ट्रीब्यूटर्स पैसा लगाने को तैयार नहीं थे आज वो कंपनी टॉप डिस्ट्रिब्यूटर्स कंपनी में एक बन गई है.
यह भी पढ़ें: OTT पर देखें धोखा और फरेब पर बनी ये 7 फिल्में, प्यार करने की नहीं होगी हिम्मत!