चंद्रकांता की शिखा स्वरूप याद है आपको, लेटेस्ट लुक देख कर बोले फैंस - आप तो अब भी खूबसूरत दिखती हैं..
ग्लैमर वर्ल्ड में कई स्टार्स सफल हो जाते हैं. बहुत से ऐसे सितारे हैं, जो सफल होने के बावजूद इस चकाचौंध भरी दुनिया से खुद को दूर कर चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम है सीरियल चंद्रकांता फेम शिखा स्वरूप.
![चंद्रकांता की शिखा स्वरूप याद है आपको, लेटेस्ट लुक देख कर बोले फैंस - आप तो अब भी खूबसूरत दिखती हैं.. chandrakanta actress shikha swaroop then and now picture viral चंद्रकांता की शिखा स्वरूप याद है आपको, लेटेस्ट लुक देख कर बोले फैंस - आप तो अब भी खूबसूरत दिखती हैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/dc00298bc660637d33d7c7f48dc4a2e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है, जिसकी तरफ हर कोई आकर्षित हो जाता है. यहां हर रोज लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. कुछ लोग सफल हो जाते हैं. बहुत से ऐसे सितारे हैं, जो सफल होने के बावजूद इस चकाचौंध भरी दुनिया से खुद को दूर कर चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम है सीरियल चंद्रकांता फेम शिखा स्वरूप.
90 के दशक में जब सीरियल चंद्रकांता (Chandrakanta) की शुरुआत हुई थी तो शायद ही कोई ऐसा हो जो शो की एक्ट्रेस शिखा स्वरूप यानि कि राजकुमारी चंद्रकांता की खूबसूरती का दीवाना न बना हो. वह भले ही लाइमलाइट से दूर हो गई हों लेकिन फैंस के जहन में अब भी उनकी छवि बसी है, जो जानना चाहते हैं कि अब उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कैसी दिखती हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस शिखा स्वरूप (Shikha Swaroop) की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिसमें उनका लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लंबे वक्त बाद उनकी तस्वीरें देख कहा जा सकता है कि उनके लुक्स और फिजीक में कोई खास बदलाव नहीं आया है.
View this post on Instagram
कुछ हद तक उनके चेहरे पर उम्र का तकाजा जरूर नजर आने लगा है. हालांकि, वह आज भी पहले की तरह खूबसूरत लगती हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरें देख काफी तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने उन्हें पहले जैसी हसीन बताया है. बता दें कि एक समय पर 'चंद्रकांता’ लोगों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक था. 1994 से 1996 तक टीवी पर प्रसारित किए गए इस शो में शिखा स्वरूप ने बतौर लीड रोल निभाया है. अपने चंद्रकांता किरदार की बदौलत छोटे पर्दे पर राज कर चुकीं शिखा ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. इनमें ‘तहलका’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘पुलिस पब्लिक’, ‘नाग मणि’, ‘कायदा कानून’ और ‘प्यार हुआ चोरी-चोरी’ जैसे नाम शामिल है. मगर, उन्हें असल पहचान चंद्रकांता से ही मिली है.
यह भी पढ़ें- जब आमिर खान की वजह से बाथरूम में रोई थीं दिव्या भारती! सलमान ने ऐसे संभाला था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)