भारत के 'चंद्रयान-2' को ले जाने वाले जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल सफल प्रक्षेपण आज दोपहर करीब 2 बजकर 43 मिनट पर खत्म किया गया. जिसके बाद 'चंद्रयान-2' अपनी कक्षा में स्थापित हो गया. 'चंद्रयान-2' के साथ जीएसएलवी-एमके तृतीय को पहले 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे प्रक्षेपित किया जाना था. हालांकि प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खामी के पाए जाने के बाद प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया था.


इसरो की ओर से किया गया 'चंद्रयान-2' का सफल परिक्षण पूरे देश के लिए गौरव का पल है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास मिशन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए. 


बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय जो इस समय मंगल मिशन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, ने इसरो को उसकी इस उपलब्धि को लेकर शुभकामनाएं दीं. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ''इसरो ने एक बार फिर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उस टीम रो सलाम जिसने इस मिशन को सफल बनाने के लिए न जाने कितने-कितने घंटों काम किया है.''






बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी इस मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''चांद तारे तोड़ लाउं..सारी दुनिया पर मैं छाउं. ये करने के लिए घंटों- घंटों की मेहनत और ईमानदारी और विश्वास की जरूरत होती है. टीम इसरो को चंद्रयान 2 के लिए शुभकामनाएं.''






फिल्मकार करण जौहर ने भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम सभी बहुत लकी हैं कि इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए हम यहां मौजूद हैं. 'चंद्रयान 2' पहला मिशन है जिसे इसरो की दो महिलाओं ने किया के नेतृत्व में किया गया है.''