Chandrayaan 3 Landing on Moon: हर भारतवासी के लिए आज गर्व का पल है, क्योंकि आज भारत देश ने चांद पर कदम रख दिया है. जब 'चंद्रयान 3' ने 23 अगस्त को शाम  6 बचकर 4 मिनट चांद पर कदम रखा तो हर भारतीय की आंखें नम हो गईं और सीन गर्व से चौड़ा हो गया.पूरे देश में इस वक्त जश्न का माहौल है और हर कोई ISRO (Indian Space Research Organisation) के सभी सांइटिस्ट्स को अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहा है. 


राजनेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता तक...आज कोई भी खुशी से फूले नहीं समा रहा है. सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है. लोग फिल्मों के सीन्स को बतौर मीम्स बनाकर अपने इमोशन्स ज़ाहिर कर रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको दिखाते हैं चंद्रयान 3 के चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के बाद लोग कैसी अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं.










































इसरो की इस कामयाबी पर बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक जमकर बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी अपने अंदाज में इसरो को बधाई दी है. शाहरुख ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 'चांद तारे तोड़ लाऊं...सारी दुनिया पर मैं छाऊं...आज भारत और इसरो छा गया. सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को, पूरी टीम को बधाई जिन्होंने भारत को इतना गौरवान्वित किया है. चंद्रयान-3 सफल रहा. चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग.'










गदर 2 में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले सनी देओल ने भी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर गर्व महसूस किया है. एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया 'कितना गौरवपूर्ण क्षण है. #हिन्दुस्तानज़िंदाबाद था, है और रहेगा..बधाई हो @इसरो..’. इन सेलेब्स के अलावा, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन, मीरा राजपूत समेत कई सेलेब्स ने खुशी ज़ाहिर की है. अक्षय ने ट्वीट कर लिखा, 'करोड़ों दिल इसरो को थैंक्यू कह रहे हैं.. आपने हमें गौरान्वित किया है.... इंडिया को इतिहास बनाते देख खुद को लकी महसूस कर रहा हूं... भारत चांद पर है....हम चांद पर हैं... #Chandrayaan3.'














ये भी पढें : Chandrayaan 3 की सक्सेस पर Sunny Deol ने मारा Gadar का हिट डायलॉग बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा!'