Chandu Champion Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 14 जून, 2024 को पर्दे पर रिलीज हो रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. 'चंदू चैंपियन' साल की सबसे बड़ी रिलीज साबित होने वाली है.
'चंदू चैंपियन' को लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि एक्जीबिटर्स के बीच भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. दरअसल एक्जीबिटर्स फिल्म के 8 करोड़ से ज्यादा की जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं.
'चंदू चैंपियन' से होगी एक्जीबिटर्स को फायदा!
दिलचस्प बात ये है कि कुछ सिनेमाघर जैसे ओडिशा में एन.जे. सिनेमा उमरकोट, बिहार के गया में एप्र सिनेमा, झारखंड के कोडरमा में एलेक्स सिनेमा, बिहार के सुपौल में चंद्रा सिनेमा, बिहार में मुक्ता सिनेप्लेक्स दलसिंहसराय, और जो भी लंबे समय से बंद थे, वो अब इस फिल्म के साथ फिर से खुल रहे हैं.
इस लिस्ट में बायोस्कोप आसनसोल, सिने कॉस्मो आसनसोल, पश्चिम बंगाल में एसवीएफ कल्याणी भी शामिल है. ऐसे में साफ है कि 'चंदू चैंपियन' कुछ एक्जीबिटर्स के लिए अच्छे दिन भी वापस ला रही है.
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ा ओपनर बन सकती है फिल्म
'चंदू चैंपियन' कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. कार्तिक आर्यन के लिए भी ये फिल्म इसलिए भी बहुत अहम है क्योंकि एक्टर ने इसके लिए अपने 2 साल दिए हैं और बहुत मेहनत की है. फिल्म के किरदार में ढलने के लिए उनकी कड़ी मेहनत उनके जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन में साफ दिखाई देती है.
साजिद नाडियावाला के साथ दूसरी बार काम कर रहे कार्तिक
कार्तिक आर्यन इससे पहले 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखे थे जिसे प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ही प्रोड्यूस किया था. अब एक बार फिर दोनों 'चंदू चैंपियन' के जरिए एक साथ आए हैं. वहीं डायरेक्टर कबीर खान के साथ कार्तिक आर्यन पहली बार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: वॉशरूम में बादशाह से फैंस ने कर दी थी ऐसी डिमांड, कपिल शर्मा के शो में किया था खुलासा