Chandu Champion BO Collection: 'चंदू चैंपियन' की अच्छी रही शुरुआत, जानें- कार्तिक की तमाम फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितना किया था कलेक्शन
Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'चंदू चैंपियन' काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत रही है.
![Chandu Champion BO Collection: 'चंदू चैंपियन' की अच्छी रही शुरुआत, जानें- कार्तिक की तमाम फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितना किया था कलेक्शन Chandu Champion Box Office Collection Day 1 Kartik Film Become Lowest Opener After 2015 Pyaar Ka Punchnama 2 Chandu Champion BO Collection: 'चंदू चैंपियन' की अच्छी रही शुरुआत, जानें- कार्तिक की तमाम फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितना किया था कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/f8e1e282b5fb56cc6b59c244fc28e5501718438383895209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandu Champion Box Office Collection: कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' की अनाउंसमेंट के साथ ही ये फिल्म चर्चा में थी. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से तो फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल पीक पर था. जिसे देखते हुए लग रहा था कि 'चंदू चैंपियन' बंपर ओपनिंग करेगी. हालांकि 'चंदू चैंपियन' बंपर ओपनिंग तो नहीं कर पाई लेकिन इसकी शुरुआत ठीकठाक रही है. चलिए यहां जानते हैं कार्तिक की तमाम फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहा?
चंदू चैंपियन ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
बता दें कि कार्तिक आर्यन की तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं चंदू चैंपियन काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चंदू चैंपियन की पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक कार्तिक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.40 करोड़ की कमाई की है.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन की तमाम फिल्मों का ये रहा ओपनिंग डे कलेक्शन
वहीं कार्तिक की अन्य फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक
- 2023 में आई सत्यप्रेम की कथा ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ कमाए थे
- 2023 की शहजादा का ओपनिंग डे कलेक्शन 6 करोड़ रुपये था
- 2020 में आई भूल-भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ की कमाई की थी
- 2020 में ही रिलीज हुई लव आज कल की ओपनिंग डे की कमाई 12 करोड़ रुपये थी
- 2019 में आई पति-पत्नी और वो ने पहले दिन 9.10 करोड़ कमाए थे
- 2019 की रिलीज फिल्म लुका-छिपी का पहले दिन का कलेक्शन 8.01 करोड़ रुपये रहा था
- 2018 में आई सोनू के टीटू की स्वीटी का पहले दिन का कारोबार 6.42 करोड़ रुपये था
- 2015 में आई प्यार का पंचानामा 2 ने पहले दिन 6.80 करोड़ का कलेक्शन किया था.
150 रुपये टिकट प्राइस का भी नहीं मिला 'चंदू चैंपियन' को फायदा
बता दे कि शुक्रवार को, 'चंदू चैंपियन' के मेकर्स ने 150 रुपये में टिकट डील की भी अनाउंसमेंट की थी. रिलीज के पहले दिन, फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 16.84% थी, टिकट की कीमत 150 रुपये निर्धारित की गई थी. मुंबई में ऑक्यूपेंसी दर थोड़ी ज्यादा 19.25% थी. जबकि दिल्ली और एनसीआर में 870 शो की ऑक्यूपेंसी दर 19.50% थी.
'चंदू चैंपियन' स्पोर्टस ड्रामा फिल्म है
कबीर खान की डायरेक्शनल फिल्म 'चंदू चैंपियन' स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. ये देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, विजय राज, अनिरुद्ध दवे, पलक लालवानी और अन्य कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)