Chandu Champion Box Office Collection Day 15: 'कल्कि' ने लगाया 'चंदू चैंपियन' की कमाई पर ब्रेक, बजट वसूलने से अब इतनी दूर रह गई है फिल्म
Chandu Champion Box Office Collection: ‘चंदू चैंपियन’ ने दो हफ्ते तक सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म किया लेकिन अब तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है.

Chandu Champion Box Office Collection Day 15:कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी और अच्छा कलेक्शन भी किया. हालांकि गुरुवार, 27 जून को प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बाद से ‘चंदू चैंपियन’ के कारोबार पर काफी असर पड़ा है और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 15वें दिन कितनी की कमाई?
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. फिल्म में पेटकर के किरदार में जान फूंकने के लिए कार्तिक आर्यन ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया और हर किसी को हैरान कर दिया. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने दो हफ्ते तक हर दिन करोड़ों में कलेक्शन किया लेकिन अब कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बाद से कार्तिक आर्यन की फिल्म के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘चंदू चैंपियन’ 4.75 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 33.25 करोड़ का कारोबार किया. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 20.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. और इसके तीसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे को 80 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 56.30 करोड़ रुपये हो गई है.
‘चंदू चैंपियन’ क्या वसूल पाएगी बजट?
‘चंदू चैंपियन’ 100 से 120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म ने रिलीज ने अब तक आधी लागत से तो ज्यादा कमाई कर ली है लेकिन अब इसकी कमाई पर प्रभास स्टारर कल्कि ने असर डाला है. कल्कि के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है ऐसे में दो हफ्ते पुरानी हो चुकी ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अब लोगों की एक्साइटमेंट कम होती नजर आ रही है. इसी वजह से ‘चंदू चैंपियन’ की कमाई भी करोड़ों से लाखों में सिमट गई है. अब इसका 100 करोड़ का आंकड़ा छूना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. देखने वाली बात होगी कि ‘चंदू चैंपियन’ वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
बता दें कि ‘चंदू चैंपियन’ कबीर खान निर्देशित और को प्रोड्यूस फिल्म है. इस बायोग्राफिकल ड्रामा में कार्तिक के अलावा, विजय राज, राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Bad Newz Trailer: 'बैड न्यूज' का ट्रेलर आउट, जानें विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म कब होगी रिलीज?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

