Chandu Champion BO Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी रही थी. हालांकि फिल्म की कमाई में दूसरे दिन रफ्तार देखने को मिली है. कार्तिक और कबीर खान की इस फिल्म को अच्छे 'वर्ड ऑफ माउथ' का फायदा मिल रहा है.
दूसरे दिन हुई इतनी कमाई
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर महफिल लूट ली है. फिल्म ने शनिवार (दूसरे दिन) बॉक्स ऑफिस पर कुल 7.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही अब सभी की निगाहें इसके रविवार (तीसरे दिन) के कलेक्शन पर टिकी हुई है. देखना होगा कि यह फिल्म संडे टेस्ट में पास होती है या नहीं.
अब तक हुई कुल इतनी कमाई
कार्तिक और कबीर की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें कार्तिक मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि अब दूसरे दिन की 7.70 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपये हो चुकी है.
IMDb पर मिली 8.9 की रेटिंग
फिल्म का जलवा IMDb पर भी देखने को मिल रहा है. चंदू चैंपियन इस क्वार्टर में सबसे ज्यादा रेटिंग्स (8.9) पाने वाली फिल्म बन चुकी है. एक तरफ फिल्म को मिल रही रेटिंग और दूसरी तरफ वर्ड ऑफ माउथ के फायदे के साथ यह फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ती हुई नजर आएगी. इसकी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है.
BookMyShow पर भी चंदू चैंपियन का जलवा
IMDb पर तो फिल्म ने अपनी धाक जमा ही ली है वहीं इसका जादू BookMyShow पर भी देखने को मिलरहा है. BookMyShow पर कार्तिक की इस हालिया रिलीज फिल्म को 9.2 रेटिंग मिली है. समय के साथ लगातार फिल्म अपनी पकड़ और रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कर रही है.
चंदू चैंपियन के लिए आसान है आगे की राह
बता दें कि चंदू चैंपियन के लिए बॉक्स ऑफिस पर राह बिलकुल आसान है. उसके समाने कोई टफ कॉम्पीटिशन नहीं है. चंदू चैंपियन को सिर्फ शरवरी वाघ की हॉरर फिल्म 'मुन्जया' से टक्कर मिल रही है. इसके अलावा चंदू चैंपियन के लिए बॉक्स ऑफिस पर कोई चुनौती नहीं है.
120 करोड़ रुपये है चंदू चैंपियन का बजट
चंदू चैंपियन को बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार मिली है उसे बरकरार रखना होगा या उसमें और अधिक तेजी लानी होगी. नहीं तो फिल्म का अपने बजट तक पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है. बता दें कि यह फिल्म 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कार्तिक ने करीब 25 करोड़ रुपये फीस ली है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान को जान से मारने की धमकी मामले में FIR दर्ज, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार