Chandu Champion Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' थिएटर्स में छा गई है. 14 जून को पर्दे पर दस्तक देने वाली फिल्म को रिलीज के दो दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां तक कि फिल्म ने दूसरे दिन के कलेक्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' को मात दे दी है.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'चंदू चैंपियन' ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और वीकेंड के चलते फिल्म ने 7.70 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.10 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.




'चंदू चैंपियन' ने 'योद्धा' को पछाड़ा
'चंदू चैंपियन' ने दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म 'योद्धा' को शिकस्त दे दी है. जहां 'चंदू चैंपियन' ने दूसरे दिन 6.75 करोड़ रुपए कमाए हैं, तो वहीं 'योद्धा' का सेकेंड डे कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपए था. दो दिन के कुल कलेक्शन के मामले में भी 'योद्धा' कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' से पीछे है. 'चंदू चैंपियन' के दो दिन का टोटल कलेक्शन 13.10 करोड़ रुपए है जबकि 'योद्धा' 9.76 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रह गई थी.







वर्ल्डवाइड ऐसा रहा 'चंदू चैंपियन' का कलेक्शन
'चंदू चैंपियन' वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. पहले दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 7.60 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अभी दूसरे दिन के आंकड़े सामने आना बाकी है.


'चंदू चैंपियन': कहानी, डायरेक्टर और स्टारकास्ट
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी की बात करें तो ये देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है जिसमें कार्तिक आर्यन के अलावा विजय राज, भाग्यश्री और राजपाल यादव भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: 'हमारे बारह' की स्टारकास्ट को मिल रही रेप-मर्डर की धमकियां, एक्ट्रेस अदिति धीमान बोलीं- 'लोग गालियां दे रहे हैं...'