Chandu Champion BO Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने फैंस का मनोरंजन फिल्म 'चंदू चैंपियन' से कर रहे हैं. इसमें मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में नजर आ रहे कार्तिक को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.


चंदू चैंपियन का तीसरे दिन का कलेक्शन


चंदू चैंपियन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है. तीसरे दिन (रविवार,16 जून) यह फिल्म संडे टेस्ट में पास होती हुई नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 


संडे को हो सकता है 10 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन!






कार्तिक आर्यन और कबीर खान की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को सिनेमाघरों में आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन की कुल कमाई के आंकड़े आने अभी बाकी है. हालांकि अब तक के तीसरे दिन के कलेक्शन के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का ओवरऑल संडे को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन रहेगा. सभी की निगाहें इसके फाइनल आंकड़ों पर टिकी हुई हैं. 


19 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ टोटल कलेक्शन


कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. हालांकि शनिवार और अब रविवार को फिल्म की कमाई में रफ्तार देखने को मिली है. चंदू चैंपियन ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.70 करोड़ रुपये रहा था. वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद अब तक तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 23.1 करोड़ रुपये हो चुका है. 


क्या है चंदू चैंपियन की कहानी 






यह कहानी भारत का पहला पैरालम्पिक गोल्ड मेडल जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर की है. 1965 के युद्ध में मुरलीकांत को पूरे शरीर में 9 गोलियां लगी थी. वे कोमा में भी रहे. उनके इस दर्द और संघर्ष भरे सफर को कार्तिक आर्यन ने पर्दे पर उतारा है. 


कबीर खान हैं डायरेक्टर 


इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है कबीर खान ने. वहीं इसके प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला. इस फिल्म में कार्तिक के अलावा राजपाल यादव, विजय राज और यशपाल शर्मा ने भी काम किया है.


यह भी पढ़ें: जब 'आनंदी' के साथ दो बार बॉडीगार्ड ने की थी गंदी हरकत, अविका गौर बोलीं- शर्मनाक है, अगर मुझमें हिम्मत होती तो मैं...'