Chandu Champion First Look Out: लंगोट में नजर आए कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
कार्तिक आर्यन ने आखिरकार अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर में, 'प्यार का पंचनामा' एक्टर लाल रंग के लंगोट पहने दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
![Chandu Champion First Look Out: लंगोट में नजर आए कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज Chandu Champion First Look Poster Out Kartik Aaryan Sajid Nadiadwala and Kabir Khan Film Release in June 2024 Chandu Champion First Look Out: लंगोट में नजर आए कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/5342b37c92204586e6df3f8e71664b3b1715752604305209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandu Champion First Look Out:कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. फिलहाल कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इन सबके बीच फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट आज रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में कार्तिक पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखने नजर आ रहे हैं.
'चंदू चैंपियन' का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर उम्मीद से परे है, जी हां! यह शॉकिंग और बेहद अनोखा है वैसा जैसा किसी ने भी नहीं सोचा था. पोस्टर में कार्तिक आर्यन एक रेसलर के लुक में दिख रहे हैं उन्होंने लाल रंगा लंगोट पहना हुआ है और वे जी जान लगाते हुए दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर फिल्म को बहुत ही मासी अपील देता है. कार्तिक आर्यन फर्स्ट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट भी दिख रहे हैं.पोस्टर में आर्यन की मेहनत और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आ रहा है. इस पोस्टर पर लिखा है, "एक आदमी जिसने सरेंडर करने से इनकार कर दिया" कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और खास फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए बेहद एक्साइटेड और प्राउड हैं.”
फिल्म के इस धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर के रिलीज होने के बाद फैंस में अब फिल्म के लिए एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'चंदू चैंपियन'
वहीं कार्तिक आर्यन को लंगोट पहने रेस्लर के अवतार में देखना यकीन सरप्राइजिंग है और फर्स्ट लुक पोस्टर से यह पक्का हो जाता है कि वह एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस देने वाले हैं.ऐसे में कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन में देखना बेहद दिलचस्प होगा. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बेस्ड हैं. बता दें कि पेटकर एक स्वर्ण पदक विजेता हैं जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरव कराया था.
बता दें कि साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस, स्टाइलिश पोनी टेल में आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया लग्जरी बैग, तस्वीरें देख बढ़ीं फैंस की धड़कनें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)