Chandu Champion First Review: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कबीर खान ने पहली बार साथ काम किया है. 'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ से इंस्पायर है. वहीं कबीर खान द्वारा आयोजित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में‘चंदू चैंपियन’ को देखने वाले लोगों ने इसा फर्स्ट रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है.चलिए जानते हैं कैसी है ‘चंदू चैंपियन’
सिद्धार्थ कनन ने कार्तिक की परफॉर्मेंस की तारीफ की
सिद्धार्थ कन्नन ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. उन्होंन एक्स अकाउंट पर लिखा, “चंदू चैंपियन इसे कार्तिक आर्यन की बेस्ट परफॉर्मेंस कहना कम ही होगा मुरलीकांतपेटकर जी की तरह, उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया और फिल्म में अपने प्रदर्शन से एक अमिट छाप छोड़ी. विजयराज, फिल्म 'अपना मुरली' के लिए आपसे बेहतर गुरु कोई नहीं हो सकता था. कबीर खान ने एक और ब्लॉकबस्टर के साथ धमाका कर दिया है. कार्तिक, आपने उन सभी का मुंह बंद कर दिया है, जिनके बारे में आपने कभी कहा होगा,हंसता काये को है.”
रमेश बाला ने फिल्म को बताया पैसा वसूल
वहीं रमेश बाला ने ट्वीट किया, “चंदूचैंपियन रिव्यू- कबीर खान इस फिल्म के साथ पूरी फॉर्म में वापस आ गए हैं. इमोशंस,एक्शन, ड्रामा, रिश्ते, मोटिवेशन और किलर परफॉर्मेंस. फिल्म आपके दिमाग में बैठ जाती है. कार्तिक आर्यन स्टैंडिंग ओवेशन के हकदार हैं. बेहद देखने लायक फिल्म. पूरा पैसा वसूल. ”