(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandu Champion Highlights: 'चंदू चैंपियन' की खूब हो रही तारीफ, कार्तिक की फिल्म पहले दिन कर सकती है 7-8 करोड़ की कमाई
Chandu Champion Highlights: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Chandu Champion Highlights: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म काफी चर्चा में रही है. ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेश ने हर किसी को हैरान दिय . जिसके बाद इस फिल्म को लेकर बज भी पीक पर पहुंच गया. वहीं मेकर्स ने भी ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में काफी उम्मीदों के साथ ‘चंदू चैंपियन’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए इसके शानदार शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है.
‘चंदू चैंपियन’ की कैसी रही एडवांस बुकिंग
‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये रविवार को शुरू हो गई थी. फिल्म की प्री टिकट सेल उम्मीद से कम रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ के देश भर में 41254 टिकटों क सेल हुई है. और इसने एडवांस बुकिंग में 1.18 करोड़ की कमाई की है.
ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है ‘चंदू चैंपियन’?
प्री-सेल्स को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए चंदू चैंपियन 4.50 से 5.50 करोड़ रुपये की रेंज में शुरुआत कर सकती है. और ऐसा तब होगा जब शाम और रात के शो में आने वाले दर्शकों की संख्या मजबूत होगी. यह एक महंगी फिल्म है और इसलिए, फिल्म को लंबे समय तक चलने के लिए सिनेमा जाने वाले दर्शकों के बीच पॉजिटिव रिस्पॉन्स बहुत जरूरी है. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिलता है तो ये अपने ओपनिंग वीकेंड में 20 से 25 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. इसके बाद सोमवार को बकरीद की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है ‘चंदू चैंपियन’
‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म कबीर खान ने इस फिल्म को निर्देशित किया है जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक बताई जा रही है. कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाने के लिए अपना जीवन और आत्मा लगा दी है. मुरलीकांत तैराकी के लिए भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता और 2018 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. इस भूमिका को निभाने के लिए, कार्तिक को दो खेलों बॉक्सिंग और तैराकी में भी महारात हासिल की.
चंदू चैंपियन का रन टाइम 2 घंटे और 23 मिनट है और इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है.
Chandu Champion Live: कबीर खान ने की एक्शन सीक्वेंस पर खुलकर बात
'चंदू चैंपियन' के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस के बारे में बात की है. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम फिल्मों में ऐसी चीजें करने के आदी हैं जहां अगर ये नहीं हो रहा है, तो हम दो टेक लेते हैं या तीन टेक लेते हैं या चार टेक लेते हैं, और हम कोशिश करते रह सकते हैं. यहां, हमारे पास दो टेक लेने का कोई मौका नहीं था. ये सिर्फ एक टेक था और हमें इसे सही करना था क्योंकि कई बड़े स्ट्रक्टर ढहने वाले थे और आप इसे दोबारा स्थापित नहीं कर सकते. कबीर ने आगे कहा- हम कश्मीर में बहुत ऊंचाई पर लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे. लोगों और टूल्स को वहां ले जाना और एक बार में कोशिश करने से पहले उन्हें कई दिनों तक ट्रेन करना काफी मुश्किल काम था.'
Chandu Champion Live Updates: एक्टर गजराज राव ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ
ओटीटी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर गजराज राव ने भी 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर शेयर कर लिखा है, ''चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन की ब्रिलियंट परफॉर्मेंस''.
Brilliant performance by Kartik in #chanduchampion… @TheAaryanKartik pic.twitter.com/zw5CHn0Ile
— Gajraj Rao (@raogajraj) June 14, 2024
Chandu Champion Live Updates: ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक 'चंदू चैंपियन' कर सकती है 7-8 करोड़ की कमाई
'चंदू चैंपियन' के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर फिल्म के तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. वहीं, ज्यादातर रिव्यूवर्स ने इसे एक बेहतरीन फिल्म बताया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन बेहतरीन कमाई कर सकती है.
जूम को दिए एक इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने बताया, ''एडवांस बुकिंग देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म पहले दिन 5-6 करोड़ या फिर 7-8 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है.'' उन्होंने ये भी कहा कि शाम के शोज में फिल्म का प्रदर्शन कैसा होगा ये इस बात पर निर्भर करेगा कि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ कैसा है. अगर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं तो फिल्म बेहतर कर सकती है.
Chandu Champion Live Updates: सोशल मीडिया पर आई 'चंदू चैंपियन' की तारीफों की बाढ़
सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक आर्यन की फिल्म की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, ''इस फिल्म को देखने के बाद मेरी इच्छा है कि अब मैं जल्द से जल्दा मुरलीकांत पेटकर से मिलूं''. बता दें कि ये फिल्म मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है.
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''सिंसेयर''. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''एंजॉयबल''. यूजर्स इस फिल्म की और कार्तक आर्यन के साथ-साथ कबीर खान की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
Chandu Champion Live Updates: सुनील शेट्टी ने 'चंदू चैंपियन' की तारीफों के बांधे पुल
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कार्तिक आर्यन की फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ''चंदू चैंपियन ने हर तरह से कमाल किया है. कबीर खान ने फिर से कमाल दिखाया है. वहीं कार्तिक ने इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस दी है. मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग परफेक्ट है, जिन्होंने रोल के मुताबिक एक्टर्स का चुनाव किया है. साजिद नाडियाडवाला को ऐसी मोटिवेशनल फिल्म बनाने के लिए कुडोस''
Chandu Champion shines all the way! Kabir Khan excels again, and Kartik's inspiring performance is a joy to watch. Mukesh Chhabra’s casting is perfect, bringing the ideal ensemble together. Of course kudos to Sajid Nadiadwala for backing such a motivational film.
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 14, 2024
This one's a… pic.twitter.com/ZcZXyugIgb