Kartik Aaryan Opened Up About His Struggles: इन दिनों हर तरफ कार्तिक आर्यन ही छाए हुए है. उनकी फिल्म चंदू चैंपियन इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों 9 जून को जोर-शोर से दुबई में फिल्म की एडवांस बुकिंग की घोषणा हुई. तब से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अब फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन ने अपनी जिंदगी के संघर्षों पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि एक समय पर वह अपनी जिंदगी में बेहद बुरे दौर से गुजर रहे थे. 


कार्तिक ने जिंदगी के संघर्षों पर की बात 
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है, फिल्म रिलीज होने के बाद यह बात देखने को मिलेगी. फिल्म के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन चौंकाने वाला है. चंदू चैंपियन के रिलीज होने से पहले कार्तिक आर्यन एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में मुखातिब हुए और उन्होंने जिंदगी के संघर्षों और चुनौतियों पर खुलकर बात की. 






दूसरे से उधार लेकर मुंबई में रहते थे
अपने सफर के बारे में पूछे जाने पर कार्तिक ने एनडीटीवी को बताया कि अपनी पहली फिल्म मिलने से पहले उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. 'सोनू की टीटू की स्वीटी' आने से पहले कार्तिक के लिए मुंबई में खुद को जमाए रखना बेहद कठिन था. उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे और उन्हें अपना गुजारा करने के लिए दूसरों से उधार लेना पड़ता था. इस चुनौतीपूर्ण सफर के दौर के दौरान कार्तिक अक्सर उदास महसूस करते थे, लेकिन उन्होंने कभी इस लाइन को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा.


सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद बदली जिंदगी
कार्तिक ने आगे बताया कि वह फिल्में न मिलने से परेशान रहते थे. कार्तिक जिंदगी के बहुत कठिन दौर से गुजर रहे थे, लेकिन 'सोनू की टीटू की स्वीटी' रिलीज होने के बाद वह बड़ी हिट साबित हुई और फिर सब कुछ बदल गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता उनके फाइनेंशियल कंडीशन को को बनाए रखने में शामिल हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता मेरी फाइनेंशियल कंडीशन को बनाए रखने में बिल्कुल शामिल हैं. उन्हें डर है कि अगर एक फिल्म नहीं चली, तो क्या होगा? क्योंकि इस इंडस्ट्री में सब कुछ अस्थायी है।’


अवॉर्ड शो में जाने के लिए लिफ्ट लेते थे कार्तिक आर्यन
इसके अलावा कार्तिक ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, ‘जब मैं अवॉर्ड शो में जाता था, तो मैं किसी से राइड लेता था. मैंने तय किया कि जब मेरे पास पैसे होंगे, तो मैं एक कार खरीदूंगा. मैंने जो पहली कार खरीदी थी, वह थर्ड-हैंड थी. लेकिन अब मैं कार खरीदता रहता हूं, लेकिन यह मेरे लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं है. हां पर अपने सपनों की कार और सपनों का घर होना अच्छा है. कार के बाद मैं अपने सपनों का घर बनवाऊंगा.


यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज की लिस्ट में एंट्री करने से चूका Kalki 2898 AD का ट्रेलर, टॉप 10 में नहीं मिली जगह