Chandu Champion Trailer: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं. इस फिल्म के हालिया रिलीज पोस्टर्स ने इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही बढ़ाई हुई है. वहीं आज मेकर्स 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं.  ट्रेलर लॉन्च के लिए कार्तिक आर्यन और चंदू चैंपियन की टीम ग्वालियर पहुंची जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. 


कार्तिक आर्यन का हुआ ग्रैंड वेलकम
बॉलीवुड के दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन और चंदू चैंपियन की टीम फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक्टर के होमटाउन  ग्वालियर पहुंचे हैं. यहां सभी का भव्य स्वागत किया गया. फैंस बड़ी संख्या में एक्टर के घर वापसी का जश्न मनाने और उनकी अपकमिंग फिल्म "चंदू चैंपियन" के लिए अपना सपोर्ट दिखाने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. . इस दौरान फैंस ने कार्तिक का फूलों की माला पहनाकर और ढोल बजाकर वेलकम किया. इसकी वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर लॉन्च आज ग्वालियर में होने वाला है. 







कार्तिक की झलक के लिए बेकरार दिखे फैंस
वहीं जब कार्तिक शहर से गुजर रहे थे, तो ग्वालियर की सड़कें एक्टर की झलक पाने के लिए फैंस से भरी हुई नजर आईं. फैंस अपने हाथ में बैनर पकड़े हुए थे और कार्तिक का नाम लेकर चिल्लाते हुए नजर आए. वहीं कार्तिक भी अपने शहर में इस ग्रैंड वेलकम को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.  उन्होंने अपने फैंस को हाथ हिलाकर ना केवल ग्रीट किया. बल्कि ऑटोग्राफ भी दिए और सेल्फी भी क्लिक कराई. इस दौरान कार्तिक कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आए.  








चंदू चैंपियन का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कहां होगा? 
वहीं चंदू चैंपियन के ट्रेलर लॉन्च की बात करें तो ये इवेंट शहर के रूप सिंह स्टेडियम में होने वाला है, जहां कार्तिक के साथ को-स्टार्स और फिल्म के निर्देशक भी शामिल होंगे. फिलहाल हर कोई बेसब्री से "चंदू चैंपियन" के ट्रेलर के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक के सबसे चौंकाने वाले बदलाव और फिल्म की मनोरंजक कहानी की झलक देखने को मिलेगी, ग्वालियर में उत्साह साफ़ देखा जा सकता है. 


 कब रिलीज होगी ‘चंदू चैंपियन’? 
बता दें कि  साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस कार्तिक आर्यन स्टारर इस बड़ी फिल्म के अब तक जारी किए गए तीन पोस्टर्स को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इतना ही नहीं फिल्म के लिए कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने इंडस्ट्री में काफी चर्चा बटोरी है, हालांकि, पोस्टर्स ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन ट्रेलर असल में जबरदस्त इंपैक्ट डालने वाला है.


चंदू चैंपियन  1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरव बढ़ाने वाले स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बेस्ड हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: राखी सावंत नहीं कर रहीं इस बार कोई ड्रामा, आज होगी एक्ट्रेस की सर्जरी, डॉक्टर्स ने खुद बताया सच