Charlie Chaplin Unknown Facts: चार्ली चैपलिन ऐसी शख्सियत हैं, जिनके नाम से ही आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. उन्होंने अपने अभिनय से पूरी दुनिया में काफी शोहरत हासिल की. भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा रही. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ीं खास बातें.


ताउम्र किया लोगों का मनोरंजन


चार्ली का जन्म 16 अप्रैल 1889 के दिन लंदन में हुआ था. उनके पिता चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन वर्सेटाइल सिंगर और एक्टर थे. वहीं, उनकी मां लिली हार्ले जानी मानी ओपेरा गायिका और एक्ट्रेस थीं. कहते हैं कि किसी को हंसाना सबसे कठिन काम होता है. चार्ली को इस चीज में महारत हासिल थी. साल 1977 में अपनी मौत से एक साल पहले तक उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. 


इस तरह हुई थी करियर की शुरुआत


बेहतरीन कॉमेडियन के अलावा चार्ली फिल्म प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. उन्हें साइलेंट फिल्मों के दौर का महान अभिनेता कहा जाता है. अपनी फिल्म 'द ट्रैम्प’ की वजह से उन्होंने पूरी दुनिया पर गहरी छाप छोड़ी थी. बहुत कम लोगों को ही यह बात मालूम होगी कि चार्ली को शोहरत रातोंरात नहीं मिली थी, बल्कि इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज पांच साल की उम्र में चार्ली ने काम शुरू कर दिया था. फिल्मी दुनिया में उनके कदम रखने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है. दरअसल, एक स्टेज शो से ठीक पहले चार्ली की मां का गला अचानक  खराब हो गया, जिसके बाद उन्हें स्टेज पर भेजा गया. दर्शकों को चार्ली की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. यहीं से मनोरंजन की दुनिया की ओर उनका रुझान बढ़ने लगा.


पहली फिल्म से हुए हिट


साल 1914-15 में पहली बार चार्ली बड़े पर्दे पर नजर आए. लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आया, लेकिन चार्ली अपने काम से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे. उनके मुताबिक, निर्देशक ने ईर्ष्या के चलते उनके सीन काट दिए थे. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया  जा सकता है कि वह पहले अभिनेता थे, जिसने टाइम मैग्जीन के कवर पर अपनी जगह बनाई थी.


कभी नहीं बन सके अमेरिकी नागरिक


'लिटिल ट्रैम्प' में निभाए गए किरदार को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया कि अगले दो दशक तक चार्ली इसी फिल्म की ड्रेस में नजर आए. अभिनेता की निजी जिंदगी विवादों से भरी रही. चार्ली ने अमेरिका में 40 साल तक अपना समय गुजारा, लेकिन उन्हें वहां की नागरिकता कभी नहीं मिली. 19 सितंबर 1952 को चार्ली को अमेरिका आने से रोक दिया गया. दरअसल, उन पर कम्युनिस्ट होने के आरोप लगे, जिसके  बाद उन्हें स्विटजरलैंड में बसना पड़ा.


Stree 2: 'चंदेरी पर फिर आने वाली है मुसीबत', राजकुमार और श्रद्धा ने 'स्त्री 2' का किया ऐलान, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म