उन्होंने कहा, "यह फिल्म प्रत्येक छात्र और माता-पिता को देखनी चाहिए. हम सभी को पता होना चाहिए कि हमारी सिक्षा प्रणाली में क्या चल रहा है. फिल्म निमार्ताओं के रूप में हम चाहते हैं कि हम जल्द से जल्द शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाएं, ताकि हमारा दृष्टिकोण प्रगतिशील हो सके."
उन्होंने फिल्म की कहानी के बारे में कहा, "यह हमारी दोषपूर्ण और खराब शिक्षा प्रणाली पर आधारित है. हम सभी इससे प्रभावित हैं, चाहे मैं और मेरे माता-पिता हों या खुद हम माता-पिता हों. इस शिक्षा प्रणाली में, हम उन बातों को सीखने पर बहुत जोर देते हैं जिसका वास्तविक और व्यावहारिक दुनिया में कोई लाभ नहीं है. इसके अलावा, हमारे शिक्षा तंत्र को बहुत से बिचौलियों, घोटाले और धोखाधड़ी करने वाले कमजोर कर रहे हैं."
शानदार है ट्रेलर
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें इमरान हाशमी एक बार फिर अपने पुराने बेबाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी मुख्यत: देश में शिक्षा के नाम पर चल रहे चिटिंग के गोरख धंधे को दिखाया है. हमारी शिक्षा प्रणाली किस प्रकार चंद पैसों के चलते इस देश के भविष्य को अपंग और अपाहिज बना रही है. फिल्म में इमरान एक ऐसे शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं जो अमीर बच्चों को चीटिंग से मेडिकल और इंजिनियरिंग कॉलेज में दाखिले दिलाता है और बदले में मोटी रकम वसूलता है.
'चीट इंडिया' सौमिक सेन द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें इमरान हाशमी और श्रेया धनवनतरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.