फैंस का इंतजार खत्म हुआ और अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी की झलक दिखा दी. अक्षय ने इस फिल्म के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किए. ये देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह भर गया है.
फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. पहले टीजर में सारागढ़ी किले के बाहर सिख सैनिकों और अफगानों के बीच युद्ध के सीन को दिखाया गया है. ये वीडियो बहुत ही पावरफुल है. इसमें अफगान सैनिकों भाग रहे हैं और पूरा फोकस ईशर सिंह की तलवार पर है.
वहीं दूसरे टीजर ऐसा है कि देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. इसमें दिखाया गया है कि ईशर सिंह का शरीर जलता हुआ दिख रहा है. इसे देखकर अफगानी सैनिक पीछे हटने लगते हैं.
तीसरे टीजर में ईशर सिंह को अफगान सैनिकों पर गोली चलाते हुए दिख रहा है.
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. केसरी को भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई मानी जाती है. इसमें 21 सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी.
'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं.
'केसरी' अगले महीने होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज होगी.