The Sky Is Pink: प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर यानि इसी हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर जो शुरुआती रिव्यू आ रहे हैं वो मेकर्स को बहुत राहत देने वाले हैं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई और दिल्ली में हो चुकी है और समीक्षकों ने इसे सकारात्मक रिव्यू दिया है. करीब तीन साल बाद प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में नज़र आने वाली हैं. प्रियंका और फरहान के साथ इसमें ज़ायरा वसीम और रोहित सर्राफ भी हैं.
आइए जानते हैं कि इस फिल्म के बारे में समीक्षकों ने क्या रिव्यू दिया है और कितनी रेटिंग दी है-
इंटरटेनमेंट की वेबसाइट Spotboye ने इस फिल्म को पांच में से साढ़े चार स्टार दिए हैं. प्रियंका और फरहान अख्तर की तारीफ करते हुए वेबसाइट ने लिखा है कि ये फिल्म अगले साल ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो सकती है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म को पांच से दो स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि वास्तविक घटना पर आधारित ये फिल्म बहुत इमोशनल है. उन्होंने ये भी लिखा है कि फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस से उनसे और भी बेहतर करने की उम्मीद थी.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को पांच से 3.5 स्टार दिए हैं. प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अखबार ने लिखा है कि ये फिल्म बहुत इमोशनल करने वाली है.
कहानी
ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. 'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई थी. आयशा का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है. फिल्म में उनके पैरेंट्स के किरदार में प्रियंका और फरहान अख्तर हैं.
इस फिल्म के डायलॉग्स जूही चतुर्वेदी ने लिखे हैं और प्रीतम चक्रवर्ती ने फिल्म का संगीत दिया है. इसे रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है.