First Day Box Office Collection: इस शुक्रवार सिनेमाघरों में 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' दो फिल्में रिलीज हुईं. दोनों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है. बॉक्स ऑफिस की इस जंग में उरी ने ऐसा सर्जिकल स्टाइक किया है कि 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पहले दिन उरी ने धमाकेदार कमाई की है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इन दोनों फिल्मों की वजह से रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' भी बहुत पीछे रह गई है.
'उरी' की पहले दिन की कमाई
विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर 'उरी' फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ की कमाई की है. 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के लिए ये बड़ी कमाई मानी जा रही है. बाजार विशेषज्ञों का ये मानना है कि ये फिल्म वीकेंड पर और भी शानदार कमाई करेगी.
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की पहले दिन की कमाई
वहीं अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने पहले दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार की शाम में इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाघर पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है.
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' वर्ल्डवाइड 1440 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.
'सिंबा' की कमाई पर बड़ा असर
रणवीर सिंह की सिंबा पर इन दोनों फिल्मों की रिलीज का बड़ा असर हुआ है. सिंबा ने शुक्रवार को सिर्फ 2.60 करोड़ की कमाई कर पाई है. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंबा 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
सेना के जज्बे और शहादत को बयां करती है 'उरी'
'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं. पढ़ें रिव्यू
कमज़ोर फिल्म है 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'
अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूरी तरह से राजनीतिक फिल्म है जिसमें कांग्रेस और खासतौर पर गांधी परिवार पर सीधा निशाना साधा गया है. कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव हैं और फिल्म में जो दिखाया गया है उससे फिल्म की टाइमिंग पर सवाल उठना तो लाज़िमी है. और इसे बनाने वालों के इरादे पर भी सवाल खड़े करती है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को दो स्टार देते हुए लिखा है, ''संजय बारु हमेशा ये कहते रहे हैं कि उन्होंने किताब मनमोहन सिंह की सकारात्मक इमेज पेश करने के लिए लिखी है लेकिन फिल्म देखते वक्त ऐसा नहीं लगता. फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए बहुत सी बातों को नमक-मिर्च की तरह इस्तेमाल किया गया है जिसे लोग चटखारे मारकर देख सकें.'' पढ़ें रिव्यू