सलमान खान 'नोटबुक' के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म से वो जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को एक्टिंग में लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए सलमान ने लिखा, ''क्या बिना मिले किसी को प्यार हो सकता है? जहीर और प्रनूतन की अनूठी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं.''
'नोटबुक' को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म 29 मार्च, 2019 को रिलीज होगी.
वहीं फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ से सनी देओल के बेटे करण बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इस फिल्म के दो पोस्टर आज सनी देओल ने जारी किए.
फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग हिमाचल के मनाली में पूरी हो चुकी है. इस एक्शन-रोमेंस फिल्म में करण के अपोजिट 18 साल की सहर लाम्बा नजर आएंगी.
कुछ समय पहले इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि करन को इंडस्ट्री में खुद अपनी जगह बनानी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बॉलीवुड में आया था तो मैं मानिसक रूप से इसके लिए तैयार था. मैं आश्वस्त हूं कि वह भी अपने तरीके से उसी तरह से आएगा जिस तरह से मैं आया था. बाकी उस पर है कि वह खुद को कैसे पेश करता है, किस तरह की फिल्में चुनता है और अपना काम कैसे करता है.''