Dream Girl, First Review : आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान के कई रुप देखने को मिलेंगे. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वो कभी सीता तो कभी पूजा बनकर लोगों को हंसाते नज़र आएंगे. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है और उसे पढ़ने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने दिल जीत लिया है. आपको बताते हैं कि जिन समीक्षकों ने इसे रिलीज से पहले देख लिया है उन्होंने इसके बारे में क्या लिखा है.


मार्केट एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरन आदर्श इस फिल्म को WINNER बताया है. उन्होंने इसे पांच में से चार स्टार दिया है. तरन आदर्श ने फिल्म देखने के बाद आज ट्विटर पर लिखा, ''आयुष्मान खुराना की ये फिल्म पूरी तरह एंटरटेन करती है और इसमें ह्टूयमर भी है, मजाकिया लाइन्स हैं. आयुष्मान और अन्नू कपूर इसमें शानदार दिखे हैं. राज सांडिल्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म सही जगह हिट कहती है.''






इसके अलावा कमाल आर खान ने भी इस फिल्म का रिव्यू दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''क्या फिल्म है. मेरी आंखों को तो यकीन ही नहीं हो रहा. पक्के तौर पर ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. राज सांडिल्य बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टरों में शामिल होने वाले हैं. शुक्रवार के बाद  सभी प्रोड्यूसर और एक्टर्स उनका पीछा करने वाले हैं. आयुष्मान खुराना की ये सबसे अच्छी फिल्म है.''






इसके निर्देशक राज शांडिल्य है. ये उनकी पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' एक मधुर एवं सरल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक ऐसे पुरुष किरदार की भूमिका में नजर आएंगे जो सीता, द्रौपदी और राधा जैसी महिलाओं की तरह सजता-संवरता है.


इस फिल्म में आयुष्मान के साथ 'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री नुसरत भरुचा नज़र आएंगी. दोनों की केमेस्ट्री ट्रेलर रिलीज के बाद से पसंद की जा रही हैं. 



ट्रेलर में आयुष्मान सीता से लेकर राधा के किरदार में खूब जचे हैं.  फिल्म की कहानी एक बेरोजगार शख्स की है जो नौकरी के लिए एक कॉल सेंटर में आवाज बदलकर लोगों से बात करता है. आयुष्मान खुराना पूजा बनकर सभी लोगों से बात करते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात नुसरत भरूच से होती है. आयुष्मान नुसरत से प्यार करने लगते हैं.


इससे पहले 'अंधाधुन', 'बधाई हो' और 'आर्टिकल 15' के जरिए आयुष्मान हर सिनेमाप्रेमी का दिल जीत चुके हैं. अब इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर