नई दिल्ली: करवा चौथ का त्यौहार बॉलीवुड ने बहुत ही धूमधाम से मनाया है. आज के दिन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, गीता बसरा, रवीना टंडन और टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह सहित तमाम अभिनेत्रियों ने दिनभर व्रत रखा और पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.


सोशल मीडिया पर इन अभिनेत्रियों की कुछ वीडियो और तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. आज क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा लाल साड़ी में नज़र आईं. गीता ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.






शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर आज दिन में करवा चौथ का सामान लेने घर से बाहर निकलीं. इस दौरान मीरा साड़ी में नज़र आईं.






टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी व्रत रखा. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो पूजा-पाठ करती दिख रही हैं.


शिल्पा शेट्टी भी आज लाल रंग में रंगी नज़र आईं. शिल्पा ने भी अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.






इसके अलावा अभिनेत्री संभावना सेठ ने भी आज व्रत रखा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की.






टी-सीरिज के भूषण कुमार की पत्नी और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने भी बताया कि उन्होंने व्रत रखा है.






आपको बता दें कि इस समय देश के लगभग सभी हिस्सों में चांद निकल आया है और चांद को अर्घ्‍य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोल लिया है.


यह भी देखें


शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने कपूर हाउस की करवा चौथ की पूजा, देखें वीडियो और तस्वीरें


शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना तक, करवा चौथ सेलिब्रेट करने अनिल कपूर के घर पहुंचीं कई बॉलीवुड की हस्तियां, देखें तस्वीरें


Karwa Chauth 2019: चांद दिखने के बाद महिलाओं ने खोला व्रत, देखिए अलग-अलग शहरों से ग्राउंड रिपोर्ट