नई दिल्ली: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें मुख्य किरदार किंग मुफासा के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. ट्रेलर तो दिलचस्प है ही साथ ही शाहरुख की आवाज सुनकर लोग इसे और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

आज ही ये ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें मुख्य रुप से कवर पेज पर शाहरुख की तस्वीर ही दिखाई गई है. वाइस ओवर देती हुई शाहरुख की वीडियो भी है जिसमें वो काफी इंटेंस दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख इसमें सिंबा को लाइफ की सीख देते नज़र आ रहे हैं. वो कह रहे हैं, ''सिंबा मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. बस याद रखना कि तुम कौन हो, एक सच्चा राजा. हम सब कहीं ना कहीं एक नाजुक सी डोर से बंधे हैं. हम लोग अक्सर ये सोचते हैं कि वो क्या ले सकते हैं और एक सच्चा राजा ये सोचता है कि वो क्या दे सकते हैं.''

इस फिल्म की चर्चा की एक और वजह भी है. इस फिल्म से शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें आर्यन ने भी वाइस ओवर किया है. आर्यन ने फिल्म के मशहूर किरदार सिंबा को अपनी आवाज दी है. पहली बार है जब बाप और बेटे दोनों ने साथ में किसी फिल्म में काम किया है.

आपको बता दें कि साल 1994 में सबसे पहले रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म के ये दोनों ही मशहूर किरदार हैं.

इसमें शाहरुख और आर्यन के अलावा असरानी, आशीष विद्यार्थी और श्रेयस तलपड़े जैसे कई बॉलीवुड सितारों की आवाज सुनाई देगी.

'द लायन किंग' का हिंदी में ट्रेलर देखें



शाहरुख ने इस फिल्म के बारे में कुछ दिनों पहले कहा, " 'द लायन किंग' एक ऐसी फिल्म है, जिसे मेरा पूरा परिवार पसंद करता है और इसके लिए हमारे दिल में खास जगह है." उन्होंने ये भी कहा, "लायन किंग की विरासत कालातीत है और इससे बेटे आर्यन के जुड़ने की वजह से यह मेरे लिए और भी खास बन गई है. सबसे मजेदार बात ये है कि इसे अबराम भी देखने वाला है."

वहीं स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिज्नी इंडिया के हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा, "हम हिंदी में मुफासा और उसके बेटे के किरदार को जीवंत करने के लिए शाहरुख और उनके बेटे आर्यन से बेहतर आवाज की तलाश नहीं कर सकते थे."

'द जंगल बुक' के निर्देशक जॉन फेवरोउ द्वारा निर्देशित 'द लायन किंग' हाल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

'द लायन किंग' का अंग्रेजी में ट्रेलर देखें