नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कल मुंबई में इस फिल्म के डायरेक्टर और जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें पूरी स्टारकास्ट पहुंची और खूब धमाल मचाया.
ये पार्टी रेमो ने मुंबई के अंधेरी इलाके में 'मिनिस्ट्री ऑफ़ डांस-बार ऐंड किचन' में रखी जिसमें भूषण कुमार (निर्माता) अपनी पत्नी दिव्या खोसला कुमार के साथ पहुंचे. उसके अलावा श्रद्धा कपूर, नोरा फ़तेही, प्रभुदेवा पहुंचे. रेमो डिसूज़ा इस पार्टी में पत्नी लेज़ली डिसूज़ा के साथ नज़र आए.
आपको बता दें कि ग़ौरतलब है इस फ़िल्म के निर्देशक ख़ुद रेमो डिसूजा हैं. ऐसे में उन्होंने रेस्तरां के लॉन्च के साथ-साथ फ़िल्म के पूरे होने का जश्न भी साथ ही मनाया.
इस सेलिब्रेशन की कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं. एक वीडियो में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही साथ नज़र आ रही हैं.
वहीं दूसरी वीडियो में वरुण धवन बाकी सभी सितारों के साथ नज़र आ रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वरुण धवन काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि उनका ये सफर बहुत ही खास रहा. उन्होंने अपने यू-ट्यूब पर अपने इस सफर की झलक भी दिखाई है. ये फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होनी है.