नई दिल्ली: दिवाली का त्यौहार पूरे देश में 27 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जा चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस त्यौहार को जमकर सेलिब्रेट करती है. ये सेलिब्रेशन एक हफ्ते पहले से ही शुरु हो जाता है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे इस मौके पर पार्टी का आयोजन करते हैं और धूमधाम से एक दूसरे के साथ दीयों का ये त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं. सोशल मीडिया पर दिवाली खत्म होने के बाद धीरे-धीरे तस्वीरें सामने आती हैं. अभिनेत्री सनी लियोनी ने ये त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाया और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.


जो तस्वीरें सनी लियोनी ने पोस्ट की हैं उनमें पूरा परिवार एक कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में नज़र आ रहा है. तीनों बच्चों के साथ सनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं.


सनी लियोनी के पूरे परिवार के लिए ये ड्रेस ऋति अरनेजा (Reeti Arneja) ने डिजाइन किया है. इसके लिए सनी लियोनी ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है.






सनी लियोनी इस तस्वीर में बेटी निशा के साथ काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं.


दूसरी तस्वीर में सनी अपने पति डेनियल और दोनों बच्चों के साथ नज़र आ रही हैं. ये तस्वीर भी बहुत प्यारी है.






बेटी निशा को कुछ साल पहले सनी और डेनियल ने गोद लिया था. अक्सर ही ये कपल बेटी को साथ लेकर प्ले स्कूल भी पहुंचता है. दिवाली के मौके पर इस कपल ने जब निशा के साथ ये तस्वीर पोस्ट की तो लोगों का दिल इस पर आ गया.






अपनी एक सिंगल तस्वीर शेयर करते हुए सनी लियोनी ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.