ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में अनन्या पांडे, देखें तस्वीरें
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. इन तस्वीरों में अनन्या काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
नई दिल्ली: 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में नज़र आ चुकी अभिनेत्री अनन्या पांडे के सितारे इन दिनों बुलंद है. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और उसके बाद अनन्या ने कई बड़ी फिल्में भी साइन की. अब अनन्या एक बहुत ही फेमस मैगजीन के कवर पेज पर नज़र आने वाली है. इटैलियन मैगजीन ग्रैजिया के लिए हाल ही में अनन्या ने एक फोटोशूट कराया. इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं.
मैगजीन के लिए कराए गए इस फोटोशूट में अनन्या काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें भी काफी अलग हैं. ग्रेजिया ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर अनन्या के कवर पेज पर आने की खबर दी है.
एक तस्वीर में अन्नया रेड कलर की नॉटेड बिकिनी में नज़र आ रही हैं. अनन्या ने इस मैगजीन से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बातचीत की है. अनन्या ने बताया है कि जब उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए तो उनके पैरेंट्स ने करन जौहर से मिलने की सलाह दी. इसके बाद करन जौहर ने अनन्या से कहा कि वो SOTY 2 के लिए ऑडिशन दे. जब अनन्या को इस फिल्म के लिए साइन किया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा.
बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ने उनका मेकअप किया था और उन्होंने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
View this post on InstagramFeelin’ the monsoon florals????. #floral #grazia #editorial #hairandmakeup #hmu
इस फोटोशूट के बिहाइंड द सीन की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
View this post on Instagram
फिल्मों की बात करें तो अनन्या पांडे कुछ समय से फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर नज़र आएंगे.
no pati, no problem ???? happy bday Bhums, I promise to try and share my food with you today ???????? #PatiPatniAurWoh pic.twitter.com/aa4xI1BECc
— Ananya Panday (@ananyapandayy) July 18, 2019
इसके अलावा कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म खाली पीली का भी ऐलान हुआ है. इस फिल्म में अनन्या के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नज़र आएंगे.
एक देढ़ शाणा, एक item, एक taxi, और एक रात की कहानी. अपुन ला रहे हैं 2020 ki सबसे रापचिक movie, #KhaaliPeeli! Directed by @maqbool_hhan, the film releases on June 12, 2020. #IshaanKhatter @ZeeStudios_ @aliabbaszafar @iHimanshuMehra @shariqpatel pic.twitter.com/yEsz0ExJWT
— Ananya Panday (@ananyapandayy) August 28, 2019