Salary Details of Bhediya Cast : वरुण धवन की फिल्म भेड़िया (Bhediya) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देख फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. वरुण धवन की यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वरुण धवन और कृति सैनन इन दिनों हर तरफ अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.


ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. भेड़िया में वरुण धवन और कृति सैनन के अलावा दीपक डोबरियाल, अभिषेक बैनर्जी और पालिन काबक जैसे सितारे भी अदाकारी का लोहा मनवाते दिखेंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए भेड़िया की स्टारकास्ट की फीस डिटेल्स लेकर आए हैं. इस रिपोर्ट में पढ़िए किसने मेकर्स से कितनी रकम वसूली है.


वरुण धवन (Varun Dhawan)
फिल्म भेड़िया में लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे वरुण धवन अपने इस किरदार के लिए 7 करोड़ की मोटी रकम वसूल रहे हैं. जी हां भेड़िया में वरुण धवन का यह किरदार मेकर्स को 7 करोड़ का पड़ा है.






कृति सैनन (Kriti Sanon)
रिलीज के पहले ही परम सुंदरी के नाम से मशहूर हुईं भेड़िया की लीड एक्ट्रेस कृति सैनन अपने इस रोल के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं.






दीपक डोबरियाल ( Deepak Dobriyal)
अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले दीपक डोबरियाल भी इस फिल्म में नजर आएंगे. दीपक ने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मेकर्स से एक करोड़ की मोटी रकम वसूली है.






अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)
मिर्जापुर और पाताल लोक में अपनी दमदार अदायगी के दम पर अभिषेक बनर्जी ने फिल्मी दुनिया में अपनी अच्छी पकड़ जमा ली है. भेड़िया में अपने किरदार के लिए अभिषेक बनर्जी ने 45 लाख रुपये चार्ज किए हैं.






पालिन काबक (Paalin Kabak)
पालिन काबक भेड़िया के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी. अपने किरदार के लिए वह 20 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:-Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये