कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में चल रहे इस लॉकडाउन में फिल्मी सितारे अपने-अपने अंदाज में फैंस के साथ इंटरेक्ट करते दिख रहे हैं. जहां कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैंस को फिटनेस टिप्स देते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ कुकिंग टिप्स. ऐसे में अब पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बेहद मजेदार अंदाज में अपने फैंस के साथ अपनी कुकिंग टिप्स शेयर की हैं. इस दौरान दिलजीत ने पालक पनीर दो प्याजा बनाकर फैंस को दिखाया है वो भी बेहद आसान तरीके से.


आप नीचे दी गई दिलजीत की पोस्ट को देखें, इसमें दिलजीत ने एक प्लेट में पालक का पत्ता रखा है और उसके साथ पनीर और दो प्याज भी रख दिए हैं. दिलजीत के इस मजाकिया अंदाज के बाद फैंस की ओर से भी मजेदार कुकिंग टिप्स सामने आईं. 





दिलजीत की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें पनीर टिक्का, कढ़ाई पनीर जैसी मजेदार सब्जियां बनानी सिखाई. नीचे देखें फैंस के कुछ मजेदार रिएक्शन्स...

















ये पहली बार नहीं है, दिलजीत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस क साथ इस अंदाज में बात करते रहते हैं. बीते कुछ दिनों से दिलजीत दोसांझ लगातार ट्विटर पर फैंस को कुकिंग क्लास दे रहे हैं. दिलजीत के जवाब में फैंस भी उनके साथ अपनी-अपनी रेसेप्सी शेयर करते दिख रहे हैं. वहीं, एक फैन ने दिलजीत के साथ गुलाब जामुन की तस्वीर शेयर की जिसे देखकर दिलजीत का रिएक्शन मजेदार था. दिलजीत ने तस्वीर देख कमेंट किया, 'ओ मालिक चक ले मैनू''.