Chehre Critics Review: खूब हो रहे हैं अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के चर्चे, जानिए रिया चक्रवर्ती फिल्म में हैं भी या नहीं
Chehre Critics Review: चेहरे में अमिताभ-इमरान की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रहे हैं लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले तमाम सुर्खियों में रही रिया चक्रवर्ती के किरदार को लेकर कोई बात ही नहीं कर रहा है.
![Chehre Critics Review: खूब हो रहे हैं अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के चर्चे, जानिए रिया चक्रवर्ती फिल्म में हैं भी या नहीं Chehre Critics Review getting praises for amitabh bachchan and Emraan Hashmi know what about rhea chakraborty Chehre Critics Review: खूब हो रहे हैं अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के चर्चे, जानिए रिया चक्रवर्ती फिल्म में हैं भी या नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/f57715f418817675faaadc7eb081de06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chehre Critics Review: मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म चेहरे रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म के खूब चर्चे हो रहे हैं. चेहरे में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रहे हैं लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले तमाम सुर्खियों में रही रिया चक्रवर्ती के किरदार को लेकर कोई बात ही नहीं कर रहा है. ऐसे में फिल्म देखने के इच्छुक लोग और रिया चक्रवर्ती के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर रिया इस फिल्म में हैं भी या नहीं...
ऐसे में आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती इस फिल्म में हैं भी और उनका किरदार भी काफी इफेक्टिव है. रिया चक्रवर्ती की भूमिका छोटी है लेकिन इमरान हाशमी के साथ दो-एक जगह वह असर छोड़ती हैं. लंबे ब्रेक के बाद अगर आप रिया को परदे पर देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें.
चेहरे को पांच में से साढ़े तीन स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में कहा है कि क्रिस्टल डिसूजा, समीर सोनी और सिद्धांत कपूर ने अपनी भूमिकाएं स्क्रिप्ट के अनुसार निभाई हैं. जिन दर्शकों को अदालती ड्रामा और क्राइम का मिक्स अच्छा लगता है, चेहरे उनके लिए हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार देते हुए इस फिल्म को इंट्रेस्टिंग वॉच बचाया है.
बॉलीवुड हंगामा ने चेहरे को तीन स्टार देते हुए कहा है कि अनूठी कहानी और बेहतरीन अभिनय के शौकीन लोगों को इमरान हाशमी और अमितभ बच्चन की चेहरे एक बार जरूर देखनी चाहिए.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चेहरे फिल्म एक अच्छे आइडिया पर बनाई गई है लेकिन इसे उतने अच्छे से परदे पर उकेरा नही गया है. फिल्म में तमाम परफेक्शन की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)