पुलिस ने शुरू की 'इंडियन 2' के सेट पर हुए हादसे की जांच, हुई थी तीन लोगों की मौत
कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर क्रेन के अचानक गिरने से हुए हादसे के बाद अब चेन्नई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.

कमल हासन स्टारर फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर क्रेन के अचानक गिरने से हुए हादसे के बाद अब चेन्नई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस एक प्रश्नावली तैयार करेगी और हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों को समन जारी करेगी.
बुधवार की रात को यहां के ईवीपी फिल्म सिटी में सेट पर निर्माण कार्य चलने के दौरान एक क्रेन के अचानक गिर जाने से मधु, चंद्रन और कृष्णा नामक तीन तकनीशियनों की मौत हो गई है. एस. शंकर द्वारा निर्देशित 'इंडियन 2' में अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी हैं. हादसे की रात को निर्देशक के साथ कमल हासन और काजल सौभाग्य से बच निकलने में कामयाब रहे.
इस दुखद हादसे पर दुख जताते हुए फिल्म के लीड एक्टर कमल हासन ने कहा था कि वो इससे काफी दुखी हैं. कमल हासन ने कहा, "मैंने कई सारे हादसे देखे हैं, लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था. मैंने इसमें अपने तीन सहकर्मियों को खो दिया है. मेरे दर्द से ज्यादा शोक संतप्त परिवारों का दुख कई गुना अधिक है. मैं उनके इस दुख में शामिल हूं. उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं."
Providential escape from the ghastly mishap .Literally 10secs away from being crushed under.fortunate Kamal sir ,Kajal n me who were right under are safe #count your blessings our crushed canopy under the crane . we are #safe RIP our fellow mates @ikamalhaasan @MsKajalAggarwal pic.twitter.com/LB8SUwZV3l
— amritharam (@amritharam2) February 19, 2020
वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कहा, "पिछली रात अपने सहयोगियों के अप्रत्याशित, असामयिक निधन से मैंने जिस दर्द को महसूस किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. कृष्णा, चंद्रन और मधु. मैं आपके परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं भेज रही हूं. इस मुसीबत की घड़ी में ईश्वर उन्हें शक्ति दें."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

