Chennai Rain: चेन्नई में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है. सुपरस्टार रजनीकांत का बंगला भी इससे बच नहीं पाया. रिपोर्ट्स हैं कि रजनीकांत के लग्जरी बंगले में पानी भर गया. 


रजनीकांत के घर में घुसा पानी


इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, रजनीकांत के घर के आसपास से पानी निकाला गया  है. उनके स्टाफ मेंबर्स सावधानी बरत रहे हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाढ़ से कम से कम नुकसान हो. रजनीकांत घर की सेफ्टी के लिए सभी जरुरी एक्शन ले रहे हैं. हालांकि, अभी तक रजनीकांत ने जलभाव को लेकर पब्लिकली एड्रेस नहीं किया है.   


बता दें कि रजनीकांत का बंगला चेन्नई में पॉश इलाका Poes Garden में है. उनका बंगला शहर का फेमस लैंडमार्क है. ये इलाका हाई सिक्योरिटी जोन है. यहां कई और पॉपुलर सेलिब्रिटीज, इंडस्ट्रियलिस्ट रहते हैं. और न सिर्फ रजनीकांत इस इलाके में रहने वाले बाकी लोगों को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.






चेन्नई में सड़कों पर भरा पानी


मालूम हो कि चेन्नई में भारी बारिश से कई पेड़ गिर गए और सड़कों पर पानी भर गया है. स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. कई फ्लाइट्स भी कैंसिल हुई हैं. रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है और इस वजहों से कई ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा है. 


इस फिल्म में नजर आएंगे रजनीकांत


एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार उन्हें Vettaiyan में देखा गया है. फिल्म थिएटर में लगी है. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. अब वो फिल्म कुली में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है. रजनीकांत लाल सलाम, जेलर, दरबार, पेट्टा, 2.0, काला जैसी फिल्में कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- जब बीच सड़क पर माता-पिता के सामने अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया था जलील, बिग बी ने सुनाया था दर्दनाक किस्सा