Chetan Bhagat-Urfi Javed Controversy: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) और मशहूर लेखर चेतन भगत (Chetan Bhagat) के बीच नया विवाद गर्मा गया है. दो दिन पहले चेतन भगत ने एक बयान में उर्फी जावेद की वजह से देश के युवाओं के भटकने का जिक्र किया था. इसके बाद उर्फी ने अपना रिएक्शन देते हुए चेतन भगत से रेप कल्चर को बढ़ावा देने की बात कही. साथ ही उर्फी ने कुछ ऐसे कंट्रोवर्सिएल व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए, जिनका नाता चेतन भगत से बताया जा रहा है. इस बीच अब चेतन ने उर्फी के पलटवार पर अपनी सफाई पेश की है.


उर्फी के बयान पर चेतन भगत ने दी सफाई


चेतन भगत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में चेतन भगत ने उर्फी के जरिए लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है. चेतन ने अपने इस ट्वीट में लिखा, 'मैंने कभी भी किसी से कोई बातचीत, मुलाकात या फिर जान पहचान नहीं की. मेरे बारे में यहां जो भी फैलाया जा रहा है वह सब झूठ और नकली है और एक गैर जरूरी मुद्दा है. मैंने किसी की आलोचना नहीं की. इसके अलावा मुझे ये भी लगता है कि युवाओं को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने से रोकना, फिटनेस और करियर पर ध्यान देने के लिए कहना कुछ भी गलत नहीं हैं.'


दरअसल उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए व्हाट्सऐप चैट के उन स्क्रीन शॉट्स में चेतन भगत का अपने से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज करने बात की थी.










क्या था चेतन भगत का बयान 


चेतन भगत और उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बीच छिड़े इस विवाद की शुरुआत लेखक के उस बयान के बाद से हुई, जो उन्होंने यूथ के लिए ऑर्गेनाइज एक इवेंट के दौरान दिया था. उस बयान में चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कहा, 'आज कल सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताने वाले युवा बिस्तर में लेटते वक्त उर्फी जावेद के फोटो और वीडियो को देखते हैं. मैंने आज उसकी एक ऐसी फोटो देखी, जिसमें वह मोबाइल फोन की ड्रेस पहने हुई है. इस तरीके से कहीं न कहीं यूथ अपने रास्ते से भटक रही है.' 


यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज