नई दिल्ली: लेखक चेतन भगत ने तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर गुरुवार को कहा कि "इसने यह कहा, उसने यह कहा" जैसी बातें कर मामले को छोटा करना गलत होगा. चेतन भगत ने कहा कि यह काफी बड़ा मुद्दा बन गया है और इस पर बात किए जाने की जरूरत है. पिछले सप्ताह दत्ता ने नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में फिल्म ‘होर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.


कानूनी नोटिस पर तनुश्री दत्ता- अन्याय के खिलाफ बोलने की कीमत चुकानी पड़ती है


भगत ने बातचीत के दौरान न्यूज़ एजेंसी से कहा, "लड़की को अपमानित महसूस हुआ और मुझे लगता है कि हमें उसकी बात सुननी चाहिए. उसे निर्णय लेना चाहिए कि वह क्या कदम उठाना चाहती है, उसे क्या चाहिए माफी, या कुछ और..." उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ, कई बार यह गलतफहमी हो सकती है और कई बार जानबूझकर ऐसा किया जाता है... लेकिन जो भी हो, हमें उसकी सुननी चाहिए और उस पर सवाल नहीं उठाने चाहिए."


विवेक अग्निहोत्री के वकील ने कहा- मेरे क्लाइंट के खिलाफ हो रही रिपोर्टिंग से बचें


चेतन भगत कहा कि दत्ता के आरोप नए नहीं है लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्होंने उन पर सवाल उठाए हैं, "उसने 10 वर्ष बाद क्यों इस पर बात की." यह भगत के अनुसार सही नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर कोई तब गलत था, तो वह आज भी गलत है."


तनुश्री दत्ता ने किया खुलासा, सेट पर निर्देशक ने कहा - कपड़े उतारो और नाचो



भगत ने अपनी नई किताब ‘द गर्ल इन रूम 105: एन अनलव स्टोरी’ के लॉन्च पर यह बयान दिया. किताब का प्रकाशन वेस्टलैंड ने किया है. किताब के साथ भगत पहल बार थ्रिलर शैली में हाथ आजमा रहे हैं.