Vicky Kaushal Career: विक्की कौशल की छावा आने के बाद फैंस ने पूरी तरह से मान लिया है विक्की कौशल उस कैटेगरी के स्टार बन चुके हैं जिसमें रणवीर सिंह और रणबीर कपूर आते हैं. पहली फिल्म मसान से लेकर सैम बहादुर और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक तक उनकी एक्टिंग में इतनी वैरायटी देख चुके दर्शकों को उम्मीद थी कि छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में भी वो कुछ अलग करेंगे.

और इस बार भी उन्होंने जिस लेवल पर एक्टिंग की है उसके बाद जो उनके फैंस नहीं भी थे, वो भी उनके बारे में जानना चाहते हैं. छावा ने अपना पूरा बजट पहले ही हफ्ते में लगभग-लगभग निकाल लिया है और अब ये ब्लॉकबस्टर बनने की ओर बढ़ रही है. तो ऐसे में जानते हैं कि विक्की कौशल ने अपने 10 साल के करियर में कितनी फिल्में की हैं और उनमें से कितनी हिट रहीं और कितनी फ्लॉप?

विक्की कौशल की टोटल फिल्में

विक्की कौशल की साल 2015 में आई मसान ने उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया. इसके बाद वो जुबान, रमन राघव 2.0, राजी, मनमर्जियां, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप, जरा हटके जरा बचके, द ग्रेट इंडियन फैमिली, सैम बहादुर, बैड न्यूज और अब छावा सहित टोटल 12 फिल्में कर चुके हैं.

अब जानते हैं इनमें से कितनी हिट और कितनी फिल्में फ्लॉप कैटेगरी में आती हैं.


Chhaava एक्टर Vicky Kaushal का कैसा है बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 10 साल में सिर्फ 12 फिल्म, कितनी हिट कितनी फ्लॉप?

विक्की कौशल की हिट फिल्में

नीचे दी गई लिस्ट बॉलीवुड हंगामा में अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक है. इसके हिसाब से विक्की कौशल की (छावा को मिला लिया जाए तो) 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई हैं. 

फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) हिट/सुपरहिट/ब्लॉकबस्टर
राजी 2018 123.84 सुपरहिट
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक 2019 245.36 ब्लॉकबस्टर
जरा हटके जरा बचके 2023 88 हिट
सैम बहादुर 2023 92.98 हिट
बैड न्यूज 2024 66.28 एवरेज
छावा 2025 100+ हिट

विक्की कौशल की फ्लॉप फिल्में

विक्की कौशल की 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं, उनकी पूरी लिस्ट भी आप नीचे देख सकते हैं.

फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) फ्लॉप
मसान 2015 3.65 फ्लॉप
जुबान 2016 0.46 फ्लॉप
रमन राघव 2.0 2016 7 फ्लॉप
मनमर्जियां 2018 27.09 फ्लॉप
भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप 2020 31.97 फ्लॉप
द ग्रेट इंडियन फैमिली 2023 5.65 फ्लॉप

विक्की कौशल का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है औसत

विक्की कौशल ने 12 फिल्में कीं और उनमें से 6 हिट और 6 फ्लॉप रहीं, तो साफ है कि इस हिसाब से उनका हिट प्रतिशत 50 प्रतिशत है. हालांकि, सिर्फ इस प्रतिशत से उनके करियर का आकलन करने पूरी तरह से ठीक नहीं होगा. इसकी वजह ये है कि उनका मसान, रमन राघव 2.0 और मनमर्जियां को बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. भले ही ये फिल्में फ्लॉप हो गई हों, लेकिन दर्शकों के लिए खास रही हैं ये और इन फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग की वैरायटी दिखी थी.

और पढ़ें: मैजिक ट्रिक्स पर रणबीर कपूर की बेटी राहा ने दिया क्यूट रिएक्शन, मासूमियत पर फिदा हुए फैन्स