Chhaava Box Office Collection Day 17: विक्की कौशल की छावा को वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक फिल्म को सिनेमाहॉल में 17 दिन हो चुके हैं. इतने दिन बीत जाने के बाद फिल्म का कलेक्शन कम होने के बजाय स्पीड में बढ़ता जा रहा है.

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉलीवुड की उन कुछ फिल्मों की लिस्ट में आ चुकी है जो हर लिहाज से चाहे वो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो या मेकर्स का प्रॉफिट हो, सबमें बेहतर है. आज रविवार है और फिल्म का थर्ड संडे भी. ऐसे में छुट्टियों का फायदा मिलता भी दिख रहा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा के मेकर्स की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने बीते 16 दिनों में 447.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. तो वहीं आज 10:45 बजे तक फिल्म का टोटल कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, 25 करोड़ रुपये और टोटल कमाई 472.26 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 33.1
दूसरा दिन 39.3
तीसरा दिन 49.03
चौथा दिन 24.1
पांचवां दिन 25.75
छठवां दिन 32.4
सातवां दिन 21.60
आठवां दिन 24.03
नौवां दिन 44.10
दसवां दिन 41.1
ग्यारहवां दिन 19.10
बारहवां दिन 19.23
तेरहवां दिन 25.02
चौदहवां दिन 13.60
पंद्रहवा दिन 13.3
सोलहवां दिन 22.5
सत्रहवां दिन 25
टोटल 472.26

छावा बनेगी थर्ड संडे हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म?

सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, थर्ड संडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर पुष्पा 2 है जिसने 26.75 करोड़ रुपये कमाए थे. छावा का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये आज ही टूट जाएगा. हालांकि, इसका फैसला मेकर्स की ओर से कल जो फाइनल आंकड़े पेश किए जाएंगे तभी हो पाएगा

इसके अलावा, जिन फिल्मों का थर्ड संडे सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आज छावा ने तोड़ा है उनमें से स्त्री 2 (22 करोड़), बाहुबली 2 (17.75 करोड़), गदर 2 (16.1 करोड़), शाहरुख खान की जवान (13.9 करोड़), दंगल (13.68 करोड़), एनिमल (13.5 करोड़), पठान (12.6 करोड़), तान्हाजी (12.5 करोड़) और पीके (11.5 करोड़) हैं.

छावा का बजट और स्टारकास्ट

500 करोड़ रुपये के आंकड़े के आसपास पहुंच चुकी छावा को सिर्फ 130 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी हैं. फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.

और पढे़ं: अपने बेबी में करीना कपूर की ये तीन खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी, सालों पहले किया था खुलासा