Chhaava Box Office Collection Day 32: 'छावा' पर मुश्किलें, Sikandar की वजह से एक भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं बना पाएगी फिल्म?
Chhaava Box Office Collection Day 32: विक्की कौशल की छावा ने पांचवें वीकेंड कमाल कलेक्शन करने के बाद वीकडेज में कैसा परफॉर्म कर रही है? क्या फिल्म फिर से कोई रिकॉर्ड बनाने जा रही है? यहां जानें

Chhaava Box Office Collection Day 32: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. लेकिन फिल्म के लिए आगे की राह अब आसान नहीं दिख रही है. पांचवें वीकेंड में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जो धार लौटी वो वीकडेज में आते ही कमजोर पड़ती दिख रही है.
छावा को हिंदी में रिलीज हुए 32 दिन और तेलुगु में रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं. फिल्म के आज के कलेक्शन से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और आगे और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए कितनी कमाई की जरूरत पड़ेगी.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने पिछले 31 दिनों में हर हफ्ते कमाल की कमाई की है. यहां नीचे आप फिल्म की हिंदी और तेलुगु से अलग-अलग हुई कमाई और उनका टोटल देख सकते हैं.
- छावा ने हिंदी से पहले हफ्ते में 225.28 करोड़ रुपये कमाए
- दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 186.18 करोड़ रही
- तीसरे हफ्ते 84.94 करोड़ का कलेक्शन हुआ
- चौथे हफ्ते ये कमाई घटकर 43.98 करोड़ पर आकर टिकी
- पांचवें वीकेंड यानी 31वें दिन तक फिल्म ने 22 करोड़ कमाते हुए हिंदी से टोटल 562.38 करोड़ कलेक्ट कर लिए.
- फिल्म ने तेलुगु में पहले वीक में 11.80 करोड़ कमाए और दूसरे वीकेंड में 1.81 करोड़ कमाए. और तेलुगु कलेक्शन 13.61 करोड़ हो गया.
- हिंदी और तेलुगु में कुल मिलाकर 31 दिन में फिल्म की कमाई 575.99 करोड़ हो गई.
वहीं, सैक्निल्क के मुताबिक छावा ने 32वें दिन यानी आज 10:40 बजे तक 2.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इसे मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 578.64 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
छावा के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल
छावा ने एनिमल (553.87 करोड़) को पीछे करते हुए, बॉलीवुड की ऑलटाइम हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में तीसरी जगह तो पक्की कर ली है, लेकिन फिल्म की कमाई जिस तरह से घटी है उसे देखकर अब इस उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है कि ये फिल्म टॉप की 2 फिल्मों जवान (640.25 करोड़) और स्त्री 2 (597.99 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
छावा के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी सिकंदर?
जब से छावा रिलीज हुई तब से कोई भी इतनी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो सिकंदर जैसी हो. हालांकि, अब जब सलमान खान की सिकंदर ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में माना जा रहा है कि छावा के लिए सिर्फ 10 दिनों का टाइम बचा है स्त्री 2 के रिकॉर्ड के पास पहुंचने के लिए.
छावा के बारे में
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा और डायना पेंटी फिल्म में अहम किरदारों में दिखे हैं. संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 130 करोड़ रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

