Chhaava Box Office Collection Day 32: विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हैरानी की बात ये है कि विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म का जादू एक महीने बाद भी दर्शको के सिर चढ़ा हुआ है. फिल्म ने पांचवें वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें मंडे को कितना कलेक्शन किया है?


‘छावा’  ने 32वें दिन कितनी कमाई की?
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाल कर रही है. ये ऐतिहासिक ड्रामा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. ये पीरियड ड्रामा विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. रिलीज के पांचवें वीकेंड पर तो इसने इतिहास रचते हुए सभी फिल्मों को मात देकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि पांचवें मंडे को ‘छावा’  की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो



  • पहले हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 219.25 करोड़ रुपये थी.

  • दूसरे हफ्ते में ‘छावा’  का कलेक्शन 180.25 करोड़ रुपये रहा.

  • तीसरे हफ्ते में ‘छावा’  ने 84.05 करोड़ कमाए.

  • चौथे हफ्ते में ‘छावा’ ने 55.95 करोड़ का कलेक्शन किया.

  • वहीं 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की थी.

  • 30वें दिन ‘छावा’ का कारोबार 7.9 करोड़ रुपये रहा.

  • 31वें दिन फिल्म ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया.

  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 32वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 32वें दिन 2.65 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘छावा’  के 32 दिनों का कुल कलेक्शन अब 565.3 करोड़ रुपये हो गया है.


‘छावा’ अब स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतने करोड़ है दूर
‘छावा’ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. इस फिल्म ने अब तक गदर 2, पठान और एनिमल जैसी फिल्म को मात देकर टॉप 10 मूवीज की लिस्ट में 8वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं अब ये स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (597.99 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ने से चंद करोड़ दूर है. बता दें कि ‘छावा’ का 32 दिनों का कुल कलेक्शन फिलहाल 565 करोड़ रुपये है. वहीं इसे स्त्री 2 को मात देने के लिए 32 करोड़ की दरकार है. देखन वाली बात होगी कि क्या छठे वीकेंड तक ‘छावा’ ये मील का पत्थर पार कर पाएगी या नहीं. 


ये भी पढ़ें:-पहले 'हाईवे' नहीं करना चाहती थीं आलिया भट्ट, डायरेक्टर ने किया खुलासा, ये भी बताया किस शख्स की वजह से भरी थी हामी