Chhaava Box Office Collection Day 33: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ पिछले एक महीने से ज्यादा समय़ से सिनेमाघरों में दहाड़ रही है. इस बीच इस ऐतिहासिक ड्रामा फिलम ने छप्परफाड़ कमाई कर ली है. रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई लेकिन अब इसके कलेक्शन में भारी गिरावट भी देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 33वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 33वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म पर रिलीज के पहले दिन से दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में जगह बना चुकी ये फिल्म रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. हालांकि पांचवें मंडे को इसकी कमाई का ग्राफ काफी नीचे आ गया था लेकिन ये अब भी करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. वहीं पांचवें मंगलवार यानी 33वें दिन भी ‘छावा’ की कमाई घटी है. फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ कमाए.
- वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
- तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ का कारोबार 84.05 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ की कमाई की.
- वहीं 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ और 30वें दिन 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया.
- 31वें दिन फिल्म की कमाई 8 करोड़ और 32वें दिन 2.65 करोड़ रही.
- अब ‘छावा’ की रिलीज के 33वें दिन यानी पांचवें मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 33वें दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘छावा’ की 33 दिनों की कुल कमाई अब 567.80 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ 33वें दिन बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘छावा’ की कमाई में अब पांचवें हफ्ते में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन ये फिल्म अब भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 33वें दिन ‘छावा’ ने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पठान और पुष्पा 2 सहित कई फिल्मों को धूल चटा दी. सैकनिल्क के मुताबिक 33वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में ये हैं
- स्त्री ने 33वें दिन 3 करोड़ कमाए थे
- छावा ने 33वें दिन 2.50 करोड कमाए.
- 3 इडियट्स का 33वें दिन का कलेक्शन 2.48 करोड़ था.
- पठान ने 33वें दिन 2.45 करोड़ का कारोबार किया था.
- पुष्पा 2 ने 33वें दिन 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘छावा’ का खेल बिगाड़ने आ रही ‘सिकंदर’
‘छावा’ पिछले एक महीन से ज्यादा समय से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है लेकिन अब इस फिल्म के लिए कमाई करने के चंद दिन ही बचे हैं क्योंकि अब ‘छावा’ का बोरिया बिस्तर समेटने के लिए सलमान खान ‘सिकंदर’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले हैं. ‘सिकंदर’ इस ईद पर यानी 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. देखने वाली बात होगी की सलमान खान की फिल्म के आगे विक्की कौशल की फिल्म टिक पाती है या नहीं?