Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. हैरानी की बात ये है कि ये फिल्म एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और इसी के साथ खूब कारोबार भी कर रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है और पांचवें हफ्ते में भी ये करोड़ो में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें बुधवार को कितनी कमाई की है?


‘छावा’ ने 34वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. वीर संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड ये फिल्म पांचवें हफ्ते में ही दर्शकों का दिल जीत रही है और हर दिन खूब कमाई कर रही है. इसी के साथ इसके कलेक्शन में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है. इतना ही नहीं ‘छावा’ हर दिन नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. हालांकि देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी ‘छावा’ की कमाई अब घट भी रहा है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये अपने बजट से कईं गुना ज्यादा मुनाफा बटोर चुकी है. ‘छावा’ के कलेक्शन की बात करें तो  



  • ‘छावा’ ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ का कारोबार किया था.

  • चौथे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 55.95 करोड़ रुपये रही.

  • वहीं 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ और 30वें दिन 7.9 करोड़ रुपये की कमाई की.

  • 31वें दिन ‘छावा’ ने 8 करोड़ कमाए थे और 32वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.65 करोड़ रुपये रहा.

  • 33वें दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ का कारोबार किया.

  • वहीं अब ‘छावा’ की रिलीज के 34वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 34वें दिन 2.70 करोड़ की कमाई की बै.

  • इसी के साथ ‘छावा’ की 34 दिनों की कुल कमाई अब 570.65 करोड़ रुपये हो गई है.


‘छावा’ ने 34वें दिन भी सभी फिल्मों को चटाई धूल
‘छावा’ का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने 34वें दिन भी करोड़ों में कमाई की और इसी के साथ सभी फिल्मों को धूल चटा दी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस ऐतिहासिक ड्रामा ने 34वें दिन के कलेक्शन में इन फिल्मों को मात दी है.



  • छावा ने 34वें दिन 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • स्त्री 2 ने 34वें दिन 2.5 करोड़ कमाए थे.

  • उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 34वें दिन 1.6 करोड़ की कमाई की थी.

  • पुष्पा 2 ने 34वें दिन 1.5 करोड़ कमाए थे.

  • बाहुबली 2 ने 34वें दिन 1.2 करोड़ का कारोबार किया था.


ये भी पढ़ें-ना शाहरुख ना सलमान और ना ही अल्लू अर्जुन, ये एक्टर बना नंबर 1 स्टार, यहां चेक करें टॉप 10 की लिस्ट